धौलपुर में बजरी माफिया ने वनकर्मी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचला:झिरी नाके पर था तैनात, दवाई लेने जाते समय रौंद दिया
धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के बावजूद भी उनका दुस्साहस और हौसला कम नहीं हो रहा हैं। सरमथुरा थाना इलाके में झिरी नाके पर तैनात वनकर्मी जितेंद्र को बुधवार देर रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया है। घायल वनकर्मी को सरमथुरा से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दवाई लेने जाते समय रौंद दिया रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया बुधवार रात को वनकर्मी जितेंद्र सिंह नाके पर तैनात था। तबीयत खराब होने पर झिरी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई लेने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक बजरी माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से वनकर्मी को रौंद दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घायल वनकर्मी को आनन-फानन में नजदीकी सरमथुरा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस को नहीं मिली शिकायत उधर मामले को लेकर सरमथुरा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अपने स्तर पर वनकर्मी पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। जांघ के ऊपर से निकला पहिया बजरी माफिया द्वारा मारी गई टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया वनकर्मी की जांघ के ऊपर से होकर निकल गया। जिससे जांघ और पैर में बेहद गंभीर घाव हुआ है। गहरा घाव होने की वजह से काफी खून बह गया। वनकर्मी की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। एक्स आर्मी मैन है वनकर्मी बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घायल हुए जितेंद्र सिंह शेखावत जयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो पूर्व में आर्मी में रह चुके हैं, वर्ष 2023 में उन्होंने वन विभाग में जॉइनिंग ली। वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र झिरी में हैं।
धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के बावजूद भी उनका दुस्साहस और हौसला कम नहीं हो रहा हैं। सरमथुरा थाना इलाके में झिरी नाके पर तैनात वनकर्मी जितेंद्र को बुधवार देर रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया है। घायल वनकर्मी को सरमथुरा से जयपुर हायर