एसजीएन हॉस्पिटल में बुजुर्ग के घुटनों का ऑपरेशन सफल
एसजीएन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने घुटनों के ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर 70 वर्षीय बुजुर्ग को नई जिंदगी दी है। लंबे समय से घुटनों में तेज दर्द और पैरों के टेढ़ेपन के कारण चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी। एसजीएन हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. राज कुमार ने बताया कि मरीज के दोनों घुटनों में गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस था, जिसके कारण पैरों की एलाइनमेंट पूरी तरह बिगड़ चुकी थी। जांच के बाद विशेष तकनीक से दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण का निर्णय लिया। डॉ. राज कुमार व टीम ने सर्जरी कर घुटनों की सही एलाइनमेंट बहाल की। अब मरीज बिना सहारे चलने में सक्षम है। डॉ. राज कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक के कारण अब अधिक उम्र के मरीजों में भी ऐसे जटिल मामलों का सफल इलाज संभव हो रहा है।
एसजीएन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने घुटनों के ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर 70 वर्षीय बुजुर्ग को नई जिंदगी दी है। लंबे समय से घुटनों में तेज दर्द और पैरों के टेढ़ेपन के कारण चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी।
.
एसजीएन हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. राज कुमार ने बताया कि मरीज के दोनों घुटनों में गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस था, जिसके कारण पैरों की एलाइनमेंट पूरी तरह बिगड़ चुकी थी। जांच के बाद विशेष तकनीक से दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण का निर्णय लिया। डॉ. राज कुमार व टीम ने सर्जरी कर घुटनों की सही एलाइनमेंट बहाल की। अब मरीज बिना सहारे चलने में सक्षम है। डॉ. राज कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक के कारण अब अधिक उम्र के मरीजों में भी ऐसे जटिल मामलों का सफल इलाज संभव हो रहा है।