उदयपुर में चलती कार में लगी आग:ड्राइवर ने बाहर निकलकर बचाई खुद की जान, सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया
उदयपुर में नए साल की गुरुवार रात को फतहपुरा चौराह स्थित पुला पुलिया पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार युवक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया। रोड पर दोनों तरफ वाहन रोक दिए गए और ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड टीम को बुलाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 15-20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कार आग में पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण कार में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बोनट से धुआं निकलता देख खुद ड्राइवर, बचाई जान सीएफओ बाबूलाल चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे जयपुर नंबर की वॉक्सवैगन पोलो कार आरके सर्किल से फतहपुरा की तरफ आ रही थी। तभी अचानक चलती कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोक दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक आधी से ज्यादा कार जल चुकी थी। कार आदिल नाम का युवक चला रहा था। जो घर से मॉल कुछ काम से जा था था। जिसने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। बड़ा हादसा होने से टल गया।
उदयपुर में नए साल की गुरुवार रात को फतहपुरा चौराह स्थित पुला पुलिया पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार युवक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया। रोड पर दोनों तरफ वाहन रोक दिए गए और ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड टीम को बुलाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 15-20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कार आग में पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण कार में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बोनट से धुआं निकलता देख खुद ड्राइवर, बचाई जान
सीएफओ बाबूलाल चोधरी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे जयपुर नंबर की वॉक्सवेगन पोलो कार आरके सर्किल से फतहपुरा की तरफ आ रही थी। तभी अचानक चलती कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोक दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक आधी से ज्यादा कार जल चुकी थी। कार आदिल नाम का युवक चला रहा था। जो घर से मॉल कुछ काम से जा था था। जिसने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। बड़ा हादसा होने से टल गया।