Technology
विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जयपुर | घुमंतु जाति उत्थान न्यास की ओर से चेतना नगरी जयसिंहपुरा खोर दिल्ली रोड स्थित घुमंतु जाति बस्ती में संचालित बाल संस्कार केंद्र में छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान गालव भाग के सह संयोजक ओम श्रीमाल, विजय रावत, महेंद्र, तरुण माथुर, शरद खंडेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Distribute Sweaters To Students
विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
जयपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर | घुमंतु जाति उत्थान न्यास की ओर से चेतना नगरी जयसिंहपुरा खोर दिल्ली रोड स्थित घुमंतु जाति बस्ती में संचालित बाल संस्कार केंद्र में छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान गालव भाग के सह संयोजक ओम श्रीमाल, विजय रावत, महेंद्र, तरुण माथु
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें