पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, नलों में गंदे पानी की हो रही आपूर्ति, लोग हो रहे परेशान
बीसलपुर पेयजल योजना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव सिरोही में 10 दिन से नलों में गंदा पानी आ रहा है। बीसलपुर पेयजल योजना की पाइप लाइन चार जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन स्कूल के सामने नंदकिशोर जाट के मकान के पास देवीशंकर जाट व क्लोजर के समीप पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिससे पीने का पानी भी व्यर्थ बहता रहता है। लोगों ने बताया कि बीसलपुर पेयजल योजना की टंकी से गांव में एक दिन छोड़कर एक दिन पीने के पानी की सप्लाई होती है। जिस दिन बीसलपुर पेयजल योजना के पानी की सप्लाई होता है, उसी के साथ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में नालियों का गंदा पानी मिलकर नलों में आ रहा है। समस्या का शीघ्र समाधान हो। - गणेश कुमार, दतवास
बीसलपुर पेयजल योजना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव सिरोही में 10 दिन से नलों में गंदा पानी आ रहा है। बीसलपुर पेयजल योजना की पाइप लाइन चार जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन स्कूल के सामने नंदकिशोर जाट के मकान के पास देवीशंकर
.
लोगों ने बताया कि बीसलपुर पेयजल योजना की टंकी से गांव में एक दिन छोड़कर एक दिन पीने के पानी की सप्लाई होती है। जिस दिन बीसलपुर पेयजल योजना के पानी की सप्लाई होता है, उसी के साथ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में नालियों का गंदा पानी मिलकर नलों में आ रहा है। समस्या का शीघ्र समाधान हो। - गणेश कुमार, दतवास