टैम्पू चालकों के लिए वन-वे नियम हटा:रतनगढ़ में पूर्व विधायक महर्षि ने डीएसपी, थानाधिकारी से बात कर समस्या का समाधान किया
चूरू जिले के रतनगढ़ में टेम्पो ड्राइवरों को बड़ी राहत मिली है। पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के हस्तक्षेप के बाद शहर में टेम्पो के लिए लागू एकतरफा यातायात नियम (वन-वे) को पूरी तरह हटा दिया गया है। महर्षि ने डीएसपी इंसार अली और थानाधिकारी गौरव खिडिया से बात कर इस समस्या का समाधान कराया। टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने रतनगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के सामने यह समस्या रखी थी। टेम्पो ड्राइवरों ने बताया कि वन-वे नियम के कारण उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक महर्षि ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने डीएसपी इंसार अली और थानाधिकारी गौरव खिडिया से बातचीत की, जिसके बाद टेम्पो ड्राइवरों को एकतरफा यातायात नियमों से पूर्ण छूट दिलवाई गई। इस राहत के बाद टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर महर्षि का साफा, दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले टेम्पो ड्राइवरों ने भाजपा कार्यालय के सामने आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी। इस अवसर पर पूर्व विधायक महर्षि ने कहा कि किसी का रोजगार प्रभावित होना चिंताजनक है। उन्होंने जोर दिया कि आजीविका के स्रोतों को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। महर्षि ने टेम्पो ड्राइवरों को शहर की जीवनरेखा बताते हुए कहा कि शहर की परिवहन व्यवस्था सुचारु रूप से चले, यह सबकी जिम्मेदारी है। टेम्पो यूनियन के पदाधिकारी रामस्वरूप भार्गव और झूमरमल भार्गव ने बताया कि एकतरफा यातायात नियम हटने से टेम्पो ड्राइवरों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने पूर्व विधायक महर्षि का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष महेश शर्मा, पन्नालाल भार्गव, रमेश जेदिया, विष्णु स्वामी, अमरचंद स्वामी, सत्तार मणियार, धर्मचंद सांसी, आजम खान, हेमंत पंवार, दीनदयाल भार्गव, मौसम अली, मनोज पंवार, रामोतार पंवार, रामचंद्र घारू और संजय शर्मा सहित सैकड़ों टेम्पो ड्राइवर मौजूद थे।
चूरू के रतनगढ़ में वन-वे नियम हटने पर टेम्पो यूनियन ने पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि का माला पहनाकर किया अभिनंदन।