जम्मूतवी-एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी कोच से चलेगी:रेलवे ने साबरमती-जम्मूतवी को दिए नए रैक, बांद्रा स्पेशल के फेरे बढ़ाए
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने नए साल में यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा की दोहरी सौगात दी है। साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब पुराने कोचों की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (Linke Hofmann Busch) रैक से संचालित होने लगी है। वहीं, मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाते हुए शनिवार से 5 ट्रिप और चलाई जाएगी। जम्मूतवी एक्सप्रेस: 3 जनवरी से वापसी में नए कोच जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए ट्रेन संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन 1 जनवरी से एलएचबी रैक के साथ शुरू कर दिया गया है। वापसी में ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस 3 जनवरी (शनिवार) से नए एलएचबी रैक के साथ साबरमती के लिए रवाना होगी। अभी फिरोजपुर तक ही जाएगी ट्रेन यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि तकनीकी कारणों से जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन 30 मार्च तक जम्मूतवी तक नहीं होगा। यह ट्रेन फिलहाल फिरोजपुर कैंट स्टेशन तक ही संचालित की जा रही है। फिरोजपुर कैंट से जम्मूतवी स्टेशन के बीच यह आंशिक रूप से रद्द रहेगी। क्या है एलएचबी कोच का फायदा रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एलएचबी रैक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और ज्यादा स्थिरता (Stability) होती है। ये कोच अग्निरोधक होते हैं और इनमें लोहे के पुराने कोचों के मुकाबले झटके कम लगते हैं। इससे शोर भी कम होता है और ट्रेन हाई स्पीड पर भी सुरक्षित रहती है। बांद्रा स्पेशल: जनवरी भर मिलेगी सुविधा जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन संख्या 04827/04828 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल के 5 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं। जोधपुर से: यह ट्रेन भगत की कोठी से 3 से 31 जनवरी तक हर शनिवार सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा से: वापसी में यह ट्रेन 4 जनवरी से 1 फरवरी तक हर रविवार सुबह 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। हितेश यादव के अनुसार, फेरों में वृद्धि से इस रूट पर अतिरिक्त सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और विशेषकर सप्ताहांत पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेन के प्रस्थान समय और सभी ठहराव पूर्व की तरह ही रहेंगे, केवल संचालन अवधि में पांच अतिरिक्त फेरे जोड़े गए हैं। यादव ने कहा है कि जम्मूतवी एक्सप्रेस की आंशिक रद्दीकरण और भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के अतिरिक्त फेरों के मद्देनज़र यात्रियों को अपनी यात्रा योजना पहले से जांचनी चाहिए। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे के अधिकृत ऐप, वेबसाइट, हेल्पलाइन या स्टेशन पूछताछ केंद्र से ट्रेन की नवीनतम स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।