भरतपुर के केवलादेव में धूप सेकने निकला अजगर:लंबी चोंच वाला पेलिकन भी जोड़े से आया; पक्षियों को देखने उमड़े सैलानी
नए साल को देखते हुए भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए प्रशासन ने भी पर्यटकों के लिए पानी और टॉयलेट की सुविधा की है। इसके साथ ही आज तेज धूप निकलने के कारण जानवर भी अपने घरों से बाहर निकले हैं। जिन्हें देखकर पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ विदेशी पक्षियों का आना भी शुरू हो गया है। बढ़ी पर्यटकों की संख्या केवलादेव नेशनल पार्क के DFO चेतन कुमार बी.बी. ने बताया कि 24 दिसंबर से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा स्कूलों की छुट्टी होने के कारण स्कूल के बच्चों का ग्रुप भी नेशनल पार्क में घूमने आ रहे हैं। नेशनल पर पार्क में विदेशी और देसी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। कल ही नेशनल पार्क में 1700 पर्यटक आए थे। पर्यटकों की संख्या 15 जनवरी तक ऐसे ही बढ़ती रहेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ई-रिक्शा की संख्या भी बढ़ाई गई है। पेलिकन भी नजर आया था कुछ दिन पहले पेलिकन नाम का पक्षी का पेयर आया था वह भी पार्क के अंदर ही है। इसके अलावा नार्मल पक्षी काफी संख्या में नेशनल पार्क में आ चुके हैं। पार्क में जैसे जैसे पानी सूखता चला जाएगा। पक्षियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अलावा बोटिंग भी शुरू कर दी गई है। पर्यटकों को देखते हुए 2 बोट भी बढ़ाई गई हैं। अजगर धूप सेंकने निकला बाहर कल तेज सर्दी थी और धूप भी नहीं निकली थी। आज सुबह ही तेज धूप निकली हुई है। इसलिए पार्क के अंदर जानवर भी अपने घरों से निकलकर धूप सेंकने के लिए आए हुए हैं। पर्यटक जिन्हें देखकर लुत्फ उठा रहे हैं। एक बड़ा अजगर पार्क में धूप सेंकता हुआ गया। जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई। देखें पक्षी विहार की तस्वीरें…
नए साल को देखते हुए भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए प्रशासन ने भी पर्यटकों के लिए पानी और टॉयलेट की सुविधा की है। इसके साथ ही आज तेज धूप निकलने के कारण जानवर भी अपने घरों से बाहर निकले हैं। जिन्हें देखकर पर्यटक लुत्फ़ उठा रहे हैं। इसके साथ विदेशी पक्षियों का आना भी शुरू हो गया है। नेशनल पार्क में बढ़ी पर्यटकों की संख्या केवलादेव नेशनल पार्क के DFO चेतन कुमार बी.बी. ने बताया कि 24 दिसंबर से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा स्कूलों की छुट्टी होने के कारण स्कूल के बच्चों का ग्रुप भी नेशनल पार्क में घूमने आ रहे हैं। नेशनल पर पार्क में विदेशी और देसी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। कल ही नेशनल पार्क में 1700 पर्यटक आये थे। पर्यटकों की संख्या 15 जनवरी तक ऐसे ही बढ़ती रहेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ई-रिक्शा की संख्या भी बढ़ाई गई है। पानी सूखेगा तो पक्षियों की संख्या बढ़ेगी कुछ दिन पहले पिलिकन नाम का पक्षी का पेयर आया था वह भी पार्क के अंदर ही है। इसके अलावा नार्मल पक्षी काफी संख्या में नेशनल पार्क में आ चुके हैं। पार्क में जैसे जैसे पानी सूखता चला जाएगा। पक्षियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अलावा वोटिंग भी शुरू कर दी गई है। पर्यटकों को देखते हुए 2 वोट भी बढ़ाई गई हैं। अजगर धूप सेकने निकला बाहर कल तेज सर्दी थी और धूप भी नहीं निकली थी। आज सुबह ही तेज धूप निकली हुई है। इसलिए पार्क के अंदर जानवर भी अपने घरों से निकलकर धूप सेकने के लिए आये हुए हैं। पर्यटक जिन्हें देखकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। एक बड़ा अजगर पार्क में धूप सेकता हुआ गया। जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई।