न्यू ईयर से पहले होटल-रेस्तरां और बाजारों में बढ़ी रौनक:सैलानियों ने कहा- दिल्ली के प्रदूषण की तुलना में जयपुर का माहौल सुकून वाला
नए साल 2026 के स्वागत से ठीक पहले गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार हो गई है। शहर के होटल-रेस्तरां, कैफे और बाजारों में जबरदस्त रौनक नजर आ रही है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों ने बताया कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों के प्रदूषण की तुलना में जयपुर का माहौल काफी सुकूनभरा और खुशनुमा है, जिस वजह से यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। शहर के होटल, रिसॉर्ट, होम-स्टे और गेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं। पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। सोमवार को आमेर महल, हवामहल स्मारक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ दुर्ग और जंतर-मंतर स्मारक में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के चाक चौबंद इंतजाम पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पर्यटन स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, होटल और रिसॉर्ट्स में मेहमानों की बेहतर मेेहमाननवाजी के लिए करीब 30 हजार अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानियों ने किया भ्रमण सोमवार शाम 4:30 बजे तक जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण कर चुके हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हवा महल स्मारक में 10,400, आमेर महल में 11,642, नाहरगढ़ दुर्ग में 6,373, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 5,543 और जंतर-मंतर स्मारक में 9,156 पर्यटकों ने भ्रमण किया। वहीं 28 दिसंबर को हवा महल स्मारक में 15,585, जंतर-मंतर में 13,598, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 9,733 और आमेर महल में 18,532 पर्यटक पहुंचे। एक ही दिन में जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर करीब 70 हजार सैलानियों की आवक दर्ज की गई। न्यू ईयर के लिए अधिकांश बड़े होटल और रिसॉर्ट पहले ही बुक पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन के मुताबिक, क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक के लिए अधिकांश बड़े होटल और रिसॉर्ट पहले ही बुक हो चुके हैं। आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़, हवामहल, सिटी पैलेस और जंतर-मंतर जैसे प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों का खासा दबाव है। इस बार राजस्थान की लोक संस्कृति, खान-पान और विरासत का अनुभव लेने के लिए विदेशी सैलानियों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। पर्यटकों ने साझा किए अपने अनुभव न्यू ईयर के लिए खास आयोजन के इंतजाम न्यू ईयर को खास बनाने के लिए शहर के होटल, कैफे और क्लबों में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट, राजस्थानी लोक नृत्य, थीम पार्टी और गाला डिनर जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बापू बाजार, जौहरी बाजार और एमआई रोड पर देर रात तक खरीदारी का माहौल बना हुआ है। यहां देखें फोटोज