कल जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भाग लेंगे हजारों कर्मचारी
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भरतपुर से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। महासंघ की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की यह ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें एक लाख से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी प्रेम मंगल ने बताया कि राज्य सरकार की कर्मचारी संयुक्त महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर मांग पत्र को लागू करने, वेतन विसंगति दूर कर केंद्र के समान वेतनमान दिलाने, नियमित पदोन्नति दिलाने, 7-14- 21-28 -35 वर्षीय सेवा पर पदोन्नति का वेतनमान देने, संविदा पर नियुक्त कार्मिकों को नियमित करने, पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने, भरतपुर संभाग मुख्यालय के कार्मिकों को अन्य संभाग मुख्यालय की तर्ज पर 20% मकान किराया भत्ता दिलाने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को ग्रामीण भत्ता दिलाने, एएनएम-एलएचबी का पद नाम परिवर्तन करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, पुलिस सेवा के कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत कराने एवं अन्य मुद्दों की मांग को लेकर भरतपुर से हजारों की संख्या में कर्मचारी 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भाग लेंगे। महासंघ के संयोजक एवं कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार कुंतल ने कहा कि 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट व पशुपालन विभाग के सामने से प्रत्येक विभाग की अलग-अलग बसें व निजी वाहन बैनर सहित सभी विभागीय जिला अध्यक्षों के पर्यवेक्षण में प्रातः 7 बजे काली बगीची, हीरा दास सर्किल पेट्रोल पंप से होते हुए जयपुर को रवाना होंगे। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में संस्कृत शिक्षा के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि के रूप में एटक रोडवेज के जिला अध्यक्ष हरिचरन दुबे व पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री यजुवेंद्र तिवारी ने कहा कि आयुर्वेद व पशुपालन विभाग में एएमएस एप के माध्यम से ली जा रही ऑनलाइन उपस्थिति को तत्काल बंद किया जावे।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भरतपुर से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। महासंघ की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कर्