डबलीराठान रूट पर अवैध बस संचालन का आरोप, ज्ञापन सौंपा
हनुमानगढ़| डबलीराठान–पीलीबंगा–ह नुमानगढ़ रूट पर निजी बसों के कथित अवैध संचालन को लेकर आज़ाद ऑटो चालक संघ ने डीटीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संघ का आरोप है कि इस रूट पर चल रही दो निजी बसें बिना वैध परमिट और बिना निर्धारित समय-सारणी के संचालित हो रही हैं, जिससे ऑटो रिक्शा चालकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। बस पीलीबंगा से वाया लोंगेवाला, भांभुवाली ढाणी, डबलीराठान होते हुए हनुमानगढ़ तक संचालित की जा रही हैं। आरोप है कि ये दोनों बसें प्रतिदिन पांच चक्कर आना-जाना करती हैं, जबकि इनके पास न तो वैध परमिट है और न ही स्वीकृत समय-सारणी का पालन किया जा रहा है। इस मौके पर आजाद ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, डबली अध्यक्ष चंडीराम, वेद, लीला, गुरचरण, रामलाल पंडित, लखवीर सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।
हनुमानगढ़| डबलीराठान–पीलीबंगा–ह नुमानगढ़ रूट पर निजी बसों के कथित अवैध संचालन को लेकर आज़ाद ऑटो चालक संघ ने डीटीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संघ का आरोप है कि इस रूट पर चल रही दो निजी बसें बिना वैध परमिट और बिना निर्धारित समय-सारणी के स
.
बस पीलीबंगा से वाया लोंगेवाला, भांभुवाली ढाणी, डबलीराठान होते हुए हनुमानगढ़ तक संचालित की जा रही हैं। आरोप है कि ये दोनों बसें प्रतिदिन पांच चक्कर आना-जाना करती हैं, जबकि इनके पास न तो वैध परमिट है और न ही स्वीकृत समय-सारणी का पालन किया जा रहा है। इस मौके पर आजाद ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, डबली अध्यक्ष चंडीराम, वेद, लीला, गुरचरण, रामलाल पंडित, लखवीर सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।