अब शूटिंगबॉल लीग की घोषणा: आठ टीमें हिस्सा लेंगी इस लीग में
जयपुर | अवि शूटिंगबॉल लीग की घोषणा जयपुर में मंगलवार को हुई। शूटिंगबॉल खेल की युवा प्रतिभा को पहचान देने के लिए और उनके आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए इस लीग की शुरुआत की जा रही है। इस लीग में 8 टीमें होंगी। हर टीम में 13-13 खिलाड़ी होंगे। पहले 120 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जाएगा। इसमें से टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। टीमों को कोच राज्य शूटिंगबॉल संघ उपलब्ध कराएंगे। लीग के चेयरमैन धीरेंद्र राठौड़ ने घोषणा की। आयोजन समिति के अध्यक्ष चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस लीग में राजस्थान की शूटिंगबॉल खेल प्रतिभाओं को अधिकतम प्रोत्साहन देने व भारत में प्रत्येक कोने में रहने वाले खिलाड़ियों को एक समान अवसर प्रदान किया जाएगा। लीग का ब्रांड एंबेसेडर डी.एन. उपाध्याय को बनाया गया है। वे भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा शेर ए राजस्थान की उपाधि से प्रदेश व देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय रहे। उपाध्याय राजस्थान शूटिंगबॉल के अध्यक्ष भी हैं। इस लीग का उद्देश्य गांव, कस्बा और शहरों में छिपे हुए खिलाड़ियों को एक पेशेवर प्लेटफार्म देना है। आयोजन सचिव रामनिवास गुर्जर, सहसचिव नीरज सिंह के अनुसार लीग का आयोजन हर साल होगा। अगले साल से विदेशी खिलाड़ियों को इस लीग में मौका मिलेगा। टीम में आने वाले समय में कुल 12 खिलाड़ी, एक प्रशिक्षक, एक मैनेजर, एक फिजिकल डॉक्टर होंगे। लीग की टैग लाइन ‘नया जोश, नई दिशा-यही है इंडिया की अवि शूटिंग बॉल लीग’।
जयपुर | अवि शूटिंगबॉल लीग की घोषणा जयपुर में मंगलवार को हुई। शूटिंगबॉल खेल की युवा प्रतिभा को पहचान देने के लिए और उनके आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए इस लीग की शुरुआत की जा रही है। इस लीग में 8 टीमें होंगी। हर टीम में 13-13 खिलाड़ी होंगे। पहले 1
.
आयोजन समिति के अध्यक्ष चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस लीग में राजस्थान की शूटिंगबॉल खेल प्रतिभाओं को अधिकतम प्रोत्साहन देने व भारत में प्रत्येक कोने में रहने वाले खिलाड़ियों को एक समान अवसर प्रदान किया जाएगा। लीग का ब्रांड एंबेसेडर डी.एन. उपाध्याय को बनाया गया है। वे भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा शेर ए राजस्थान की उपाधि से प्रदेश व देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय रहे। उपाध्याय राजस्थान शूटिंगबॉल के अध्यक्ष भी हैं।
इस लीग का उद्देश्य गांव, कस्बा और शहरों में छिपे हुए खिलाड़ियों को एक पेशेवर प्लेटफार्म देना है। आयोजन सचिव रामनिवास गुर्जर, सहसचिव नीरज सिंह के अनुसार लीग का आयोजन हर साल होगा। अगले साल से विदेशी खिलाड़ियों को इस लीग में मौका मिलेगा। टीम में आने वाले समय में कुल 12 खिलाड़ी, एक प्रशिक्षक, एक मैनेजर, एक फिजिकल डॉक्टर होंगे। लीग की टैग लाइन ‘नया जोश, नई दिशा-यही है इंडिया की अवि शूटिंग बॉल लीग’।