पुलिस की कार्रवाई:पत्थरबाजी करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला, मकान सील
बस स्टैंड स्थित धार्मिक स्थल पर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद और पत्थरबाजी के 8 दिन बाद नगरपरिषद प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को इमाम चौक और पठान मोहल्ले में पत्थरबाजों के घरों और बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाया गया। तलाशी में कुछ घरों से एयरगन और धारदार हथियार मिले। नगर परिषद की टीम ने सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की, जो छह घंटे चली। डीसीपी हनुमान प्रसाद, एसीपी ऊषा यादव और नगरपरिषद प्रशासक व एसडीएम दिलीप सिंह के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में 6 आरपीएस अधिकारी, 3 जेसीबी, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर, 30 नगरपरिषद कर्मचारी और करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात रहे। नोटिस बेअसर, अब सीधे कार्रवाई नगरपरिषद प्रशासन की ओर से तीन दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इमाम चौक से अवैध बूचड़खानों सहित अतिक्रमण हटाने और पठान मोहल्ले में भी बुलडोजर चलाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नोटिस केवल कागजी साबित होते थे और कार्रवाई फौरी होकर रह जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने पीछे हटने के बजाय पूरी सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान इमाम चौक और पठान मोहल्ले में असामान्य सन्नाटा पसरा रहा। महिलाएं और बच्चे छतों पर डटे नजर आए, जबकि एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हैं, लेकिन वहां कार्रवाई करने में परिषद प्रशासन हिचकता है।
बस स्टैंड स्थित धार्मिक स्थल पर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद और पत्थरबाजी के 8 दिन बाद नगरपरिषद प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को इमाम चौक और पठान मोहल्ले में पत्थरबाजों के घरों और बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाया गया।
.
तलाशी में कुछ घरों से एयरगन और धारदार हथियार मिले। नगर परिषद की टीम ने सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की, जो छह घंटे चली। डीसीपी हनुमान प्रसाद, एसीपी ऊषा यादव और नगरपरिषद प्रशासक व एसडीएम दिलीप सिंह के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में 6 आरपीएस अधिकारी, 3 जेसीबी, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर, 30 नगरपरिषद कर्मचारी और करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात रहे।
नोटिस बेअसर, अब सीधे कार्रवाई नगरपरिषद प्रशासन की ओर से तीन दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इमाम चौक से अवैध बूचड़खानों सहित अतिक्रमण हटाने और पठान मोहल्ले में भी बुलडोजर चलाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नोटिस केवल कागजी साबित होते थे और कार्रवाई फौरी होकर रह जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने पीछे हटने के बजाय पूरी सख्ती दिखाई।