हनुमान कांटे से चारावास तिराहे पर जल भराव से बढ़ी आमजन की परेशानी
झुंझुनूं. नालियां टूटी होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी व कीचड़। भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं चिड़ासन गांव के चनाना-हनुमान कांटे से भाटीवाड़ बाईपास व चारावास रोड पर जल भराव की समस्या आमजन की परेशान का कारण बनी हुई है। नालियां टूटी होने से सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ बहने से राहगीरों व ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। कीचड़ व मिट्टी के कारण सड़क पर फिसलन होने से बाइक सवार व राहगीरों परेशान है। सड़क के पास नाली नहीं होने से रास्ते में ही जलभराव व कीचड़ से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी व कीचड़ करीब 70 मीटर तक सड़क पर फैला हुआ है। स्कूल जाते समय छोटे बच्चों व बाइक सवार का रपटने से चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। इस अवसर पर गांव के विक्रम, पूनम मित्तल, बाबूलाल सोनी, अंकित, बबलू आदि ने सीसी रोड के समानांतर नाली निर्माण करने व सड़क पर जमा कीचड़ हटवाने की मांग की है।
झुंझुनूं. नालियां टूटी होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी व कीचड़। भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं चिड़ासन गांव के चनाना-हनुमान कांटे से भाटीवाड़ बाईपास व चारावास रोड पर जल भराव की समस्या आमजन की परेशान का कारण बनी हुई है। नालियां टूटी होने से सड़क पर
.
कीचड़ व मिट्टी के कारण सड़क पर फिसलन होने से बाइक सवार व राहगीरों परेशान है। सड़क के पास नाली नहीं होने से रास्ते में ही जलभराव व कीचड़ से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी व कीचड़ करीब 70 मीटर तक सड़क पर फैला हुआ है। स्कूल जाते समय छोटे बच्चों व बाइक सवार का रपटने से चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। इस अवसर पर गांव के विक्रम, पूनम मित्तल, बाबूलाल सोनी, अंकित, बबलू आदि ने सीसी रोड के समानांतर नाली निर्माण करने व सड़क पर जमा कीचड़ हटवाने की मांग की है।