मॉल में बनी पार्किंग में ही खड़े करने होंगे वाहन, ट्रैफिक सुधार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा जोर
क्राइम रिपोर्टर | बीकानेर वाहन खड़े करने के लिए मॉल में बनी पार्किंग का ही इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए मॉल मालिकों को पाबंद किया जाएगा और अगर वाहन बाहर खड़े मिले तो कानूनी कार्यवाही होगी। नए साल में पुलिस ट्रैफिक सुधारने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देगी। शहर में ऐसे अनेक मॉल हैं जिनमें अंडरग्राउंड या ग्राउंड फ्लोर पर ही पार्किंग तो बनी है, लेकिन वाहन मालिक उसे यूज नहीं करते। गाड़ियां मॉल के आगे खड़ी करने से जाम लगता है और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इसे देखते हुए अब पुलिस मॉल मालिकों को पाबंद करेगी जिससे कि वे वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़े कराएंगे। ऐसा नहीं करने पर मॉल मालिक और वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नए साल में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड व उसके आसपास की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। रतनबिहारी पार्क, फोर्ट स्कूल मैदान, राजीव गांधी मार्ग, पब्लिक पार्क एरिया में पार्किंग स्थल को योजनाबद्व तरीके से काम में लेंगे। नए पार्किंग स्थल की संभावना तलाशी जा रही है। व्हाइट लाइन नए सिरे से कराई जाएगी। टैक्सी स्टैंड तय हैं, अब उनके स्टोपेज बनाए जा रहे हैं जिससे कि टैक्सी चालक मनचाहे तरीके से बीच रास्ते में गाड़ी नहीं रोक सकेंगे।
.
वाहन खड़े करने के लिए मॉल में बनी पार्किंग का ही इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए मॉल मालिकों को पाबंद किया जाएगा और अगर वाहन बाहर खड़े मिले तो कानूनी कार्यवाही होगी। नए साल में पुलिस ट्रैफिक सुधारने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देगी।
शहर में ऐसे अनेक मॉल हैं जिनमें अंडरग्राउंड या ग्राउंड फ्लोर पर ही पार्किंग तो बनी है, लेकिन वाहन मालिक उसे यूज नहीं करते। गाड़ियां मॉल के आगे खड़ी करने से जाम लगता है और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इसे देखते हुए अब पुलिस मॉल मालिकों को पाबंद करेगी जिससे कि वे वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़े कराएंगे। ऐसा नहीं करने पर मॉल मालिक और वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नए साल में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड व उसके आसपास की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। रतनबिहारी पार्क, फोर्ट स्कूल मैदान, राजीव गांधी मार्ग, पब्लिक पार्क एरिया में पार्किंग स्थल को योजनाबद्व तरीके से काम में लेंगे। नए पार्किंग स्थल की संभावना तलाशी जा रही है। व्हाइट लाइन नए सिरे से कराई जाएगी। टैक्सी स्टैंड तय हैं, अब उनके स्टोपेज बनाए जा रहे हैं जिससे कि टैक्सी चालक मनचाहे तरीके से बीच रास्ते में गाड़ी नहीं रोक सकेंगे।