हिंगलाज माता मंदिर में भागवत कथा शुरू, कलश यात्रा निकली
भास्कर न्यूज । बालोतरा शहर के हिंगलाज माता मंदिर में गुरुवार को इनर व्हील क्लब के तत्वावधान में सात दिवसीय भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर दोपहर करीब 12.30 बजे जबरदस्त हनुमान मंदिर से कलश यात्रा रवाना हुई। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई खत्री समाज के हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव के साथ नृत्य करती हुई चल रही थीं। वहीं वृंदावन धाम से आए कथा वाचक आचार्य आनंद भाई का श्रद्धालुओं की ओर से स्वागत किया गया। कलश यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा की गई। कथा वाचक आचार्य आनंद भाई ने बताया कि कलियुग में भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के पापों का शमन होता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। मधुर स्वर लहरियों के साथ कथा श्रवण का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति रतन खत्री, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, एमटीएम स्कूल निदेशक कमलेश बोहरा, डॉ. कमल मूंदड़ा, राजेश श्रीमाली, अध्यक्ष पवित्रा डागा, सुमित्रा खत्री, चित्रा श्रीमाली सहित इनरव्हील क्लब की सारी सदस्याएं मौजूद रही।
.
शहर के हिंगलाज माता मंदिर में गुरुवार को इनर व्हील क्लब के तत्वावधान में सात दिवसीय भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर दोपहर करीब 12.30 बजे जबरदस्त हनुमान मंदिर से कलश यात्रा रवाना हुई।
कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई खत्री समाज के हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव के साथ नृत्य करती हुई चल रही थीं। वहीं वृंदावन धाम से आए कथा वाचक आचार्य आनंद भाई का श्रद्धालुओं की ओर से स्वागत किया गया।
कलश यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा की गई। कथा वाचक आचार्य आनंद भाई ने बताया कि कलियुग में भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के पापों का शमन होता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। मधुर स्वर लहरियों के साथ कथा श्रवण का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति रतन खत्री, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, एमटीएम स्कूल निदेशक कमलेश बोहरा, डॉ. कमल मूंदड़ा, राजेश श्रीमाली, अध्यक्ष पवित्रा डागा, सुमित्रा खत्री, चित्रा श्रीमाली सहित इनरव्हील क्लब की सारी सदस्याएं मौजूद रही।