वाल्मीकि समाज: समारोह में पहली बार बेटियों को भी किया सम्मानित
भास्कर न्यूज | जालोर ताशखाना बावड़ी धर्मकांटा के पास डॉ. आंबेडकर वाल्मीकि सामाजिक संस्थान जालोर की ओर से प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्थान के सचिव मनरुपाराम सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रिंसिपल इंद्रमल बारासा, विशिष्ट अतिथि के रूप में खेतपाल परमार और संस्थान अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी मौजूद रहे। इस दौरान विश्व स्तर पर एथलेटिक्स मुई थूई में भाग लेने गई हर्षिता कटारिया और माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पल्लवी कंडारा ने जिले में प्रथम स्थान कर पद्मश्री में पुरस्कृत होने पर संस्थान की ओर से सम्मानित किया। यह पहला मौका था जब इस तरह कार्यक्रम में पहली वाल्मीकि समाज की बेटियों का सम्मान हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी ने सामाज हित के लिए वाल्मीकि वसुधैव कुटुंबकम की भावना से कार्य करने और अधिक से अधिक बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रतापराम कंडारा, मोहित बारासा वकील, मफाराम घुसर आदि मौजूद रहे।
.
ताशखाना बावड़ी धर्मकांटा के पास डॉ. आंबेडकर वाल्मीकि सामाजिक संस्थान जालोर की ओर से प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्थान के सचिव मनरुपाराम सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रिंसिपल इंद्रमल बारासा, विशिष्ट अतिथि के रूप में खेतपाल परमार और संस्थान अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी मौजूद रहे।
इस दौरान विश्व स्तर पर एथलेटिक्स मुई थूई में भाग लेने गई हर्षिता कटारिया और माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पल्लवी कंडारा ने जिले में प्रथम स्थान कर पद्मश्री में पुरस्कृत होने पर संस्थान की ओर से सम्मानित किया।
यह पहला मौका था जब इस तरह कार्यक्रम में पहली वाल्मीकि समाज की बेटियों का सम्मान हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी ने सामाज हित के लिए वाल्मीकि वसुधैव कुटुंबकम की भावना से कार्य करने और अधिक से अधिक बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रतापराम कंडारा, मोहित बारासा वकील, मफाराम घुसर आदि मौजूद रहे।