जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कामों की समीक्षा की, अधूरे कामों को पूरे करने के निर्देश दिए
डूंगरपुर| जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति दिशा बैठक बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की सहअध्यक्षता, विधायक उमेश डामोर, अनिल कटारा, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की उपस्थिति में ईडीपी सभागार में हुई। विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद रोत ने सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी योजना में प्रस्ताव भेजने से पूर्व संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए आवश्यकता व प्राथमिकता के अनुसार प्रस्तावों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में नकली घी बेचने पर तत्काल कार्रवाई करने, जांच कमेटी से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने, दामड़ी सीएचसी के लिए आई शिकायत पर जांच कमेटी गठित करने, सभी सीएचसी, पीएचसी पर एक्स-रे मशीन, सीबीसी जांच मशीन क्रियाशील करने, साफ सफाई, एंबुलेंस उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश दिए। जिन ब्लॉकों में सीएचसी व पीएचसी भवन तैयार हैं उनको हैंडओवर कर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सांसद ने प्रत्येक विधानसभा में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, जर्जर भवन, चारदीवारी, शौचालय निर्माण की जानकारी ली। टीएडी विभाग की समीक्षा में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने जिले में संचालित छात्रावासों में अध्ययनरत छात्रों छात्राओं की जानकारी लेते हुए छात्रावासों की प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा में सागवाड़ा, छाणी मंगरी सड़क निर्माण, साबला, बेणेश्वर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में किए गए कार्य की समीक्षा कर शेष रहे कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक आसपुर उमेश डामोर व चौरासी विधायक अनिल कटारा ने विभिन्न विभागों की जानकारी देते हुए कार्यों को पूर्ण करवाने की बात कही। पीएचईडी विभाग अधीक्षण अभियंता को सांसद रोत ने फील्ड में जाकर लीकेज सही करवाने, प्रभावी मॉनिटरिंग करने, जल जीवन मिशन में खोदी गई सड़कों को रिपेयर करने के निर्देश दिए। सांसद रावत ने स्वच्छ भारत में रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। इसमें वन विभाग, वाटरशेड, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, ग्रामीण व पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। इसमें कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसमें सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल पहाड़िया, प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।