किशोरियों की डिजिटल उड़ान : कंप्यूटर प्रशिक्षण से बढ़ा विश्वास
युवा सशक्तिकरण परियोजना के तहत किशोरियों के लिए आयोजित 45 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी बालिकाओं को शनिवार को प्रमाण-पत्र दिया गया। शिव शिक्षा समिति, रानोली की ओर से एमपॉवर के सहयोग से संचालित युवा सशक्तिकरण परियोजना के तहत कार्यक्रम में राउमावि, हतौना की प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मिले ज्ञान को निरंतर अभ्यास में लाना जरुरी है, क्योंकि एआई के युग में कंप्यूटर ज्ञान आत्मनिर्भरता की कुंजी है। संस्था सचिव डॉ. शिवजीराम यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों के साथ बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, इंटरनेट उपयोग, जी-मेल संचालन, सीवी निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर ज्ञान के बिना विकास अधूरा है। परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने 4 पंचायतों के 15 गांवों में 300 किशोरियों के लिए निरंतर क्षमता-विकास गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। हतौना के बैरवा मोहल्ला में 19 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रतिभागी रहे 10 किशोरियों को प्रशासक (सरपंच) छोटू लाल गुर्जर व राउमावि, हतौना की प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। सरपंच छोटू लाल गुर्जर ने कंप्यूटर शिक्षा को किशोरियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के दौरान अंजली बैरवा, जिया चावला व प्रिया बैरवा ने प्रशिक्षण से बढ़े आत्मविश्वास की बात कही।
युवा सशक्तिकरण परियोजना के तहत किशोरियों के लिए आयोजित 45 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी बालिकाओं को शनिवार को प्रमाण-पत्र दिया गया। शिव शिक्षा समिति, रानोली की ओर से एमपॉवर के सहयोग से संचालित युवा सशक्तिकरण परियोजना के तहत कार्यक
.
उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर ज्ञान के बिना विकास अधूरा है। परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने 4 पंचायतों के 15 गांवों में 300 किशोरियों के लिए निरंतर क्षमता-विकास गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। हतौना के बैरवा मोहल्ला में 19 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रतिभागी रहे 10 किशोरियों को प्रशासक (सरपंच) छोटू लाल गुर्जर व राउमावि, हतौना की प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। सरपंच छोटू लाल गुर्जर ने कंप्यूटर शिक्षा को किशोरियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के दौरान अंजली बैरवा, जिया चावला व प्रिया बैरवा ने प्रशिक्षण से बढ़े आत्मविश्वास की बात कही।