अवैध खनन, ओवरलोडिंग रोकने को समीक्षा बैठक:कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
डीग में अवैध खनन, निर्गमन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गुरुवार को पूंछरी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विश्राम गृह में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल और जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना ने संयुक्त रूप से की। इसमें पुलिस, खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि यदि कोई पट्टाधारक निर्धारित सीमा से बाहर खनन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान की 15 दिवस के भीतर तथ्यात्मक अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्वां ने खनिज और परिवहन विभाग की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। कस्वां ने खनिज अभियंता को निर्देशित किया कि कार्यवाही केवल कागजी न हो, बल्कि धरातल पर उसका स्पष्ट प्रभाव दिखना चाहिए। एडीएम कस्वां ने आगे निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों से बार-बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं, वहां पुलिस के सहयोग से औचक निरीक्षण किए जाएं और संबंधितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी के बीच समन्वय स्थापित करने में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल और आरएसी की तैनाती कानून व्यवस्था और प्रवर्तन कार्रवाई पर चर्चा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना ने आश्वस्त किया कि मैनपावर की कमी के कारण किसी भी विभाग की कार्रवाई बाधित नहीं होगी। उन्होंने संबंधित पुलिस उपाधीक्षकों और थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि खनिज और परिवहन विभाग की मांग पर तत्काल पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया जाए। एसपी मीना ने जानकारी दी कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र अडावली में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आरएसी की टीम स्थायी रूप से तैनात कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, सीकरी, पहाड़ी और नगर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। ड्रोन सर्वे और तकनीकी निगरानी बैठक में खनिज अभियंता ने अवगत कराया कि लीज क्षेत्र से बाहर खनन के लगभग 50 प्रकरण संज्ञान में आए हैं, जिन पर नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि सेवल मंदिर और उसके आस-पास के 'डीम्ड फॉरेस्ट' क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध खनन की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए मॉडर्न तकनीक का प्रयोग करते हुए 'ड्रोन सर्वे' करवाया जाएगा। परिवहन विभाग को निर्देश बैठक में परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस के सहयोग से ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष नाकाबंदी अभियान चलाएं, ताकि अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। ये रहे उपस्थित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्वां, पुलिस उप अधीक्षक, खनिज अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।