शिवगंज पंचायत समिति गार्डन बदहाल, 'हरियालो राजस्थान' योजना पर सवाल:विकास अधिकारी कार्यालय के सामने सूखे पौधे, गंदगी का अंबार
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'हरियालो राजस्थान' मुहिम के तहत जहां हरियाली का संदेश दिया जा रहा है। वहीं, शिवगंज पंचायत समिति परिसर में बना गार्डन सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। विकास अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित यह गार्डन बदहाली और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। गार्डन में लगाए गए पौधे पानी के अभाव में सूखकर मुरझा रहे हैं। महीनों से साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां कंटीली झाड़ियां, उगा हुआ आखड़ा और इधर-उधर पड़े कैरेट अव्यवस्था को उजागर कर रहे हैं। हरियाली के नाम पर अब यहां सिर्फ सूखे पौधों और गंदगी का अंबार दिखाई देता है। पंचायत समिति में रोजाना अपनी समस्याएं लेकर आने वाले ग्रामीणों के बैठने के लिए यह एकमात्र गार्डन है। हालांकि, यहां पसरी गंदगी और अस्वच्छता ने ग्रामीणों को असहज कर रखा है। यह स्थिति स्वच्छता के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। जिम्मेदारों की अनदेखी का आलम यह है कि गार्डन के प्रवेश द्वार के समीप बना पिलर भी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इसमें दरारें पड़ चुकी हैं और यह कभी भी गिरकर जनहानि का कारण बन सकता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि विकास अधिकारी कार्यालय के सामने मौजूद इस बदहाली पर जिम्मेदारों की नजर आखिर क्यों नहीं पड़ रही। क्या अधिकारी रोजाना कार्यालय आते-जाते इस दृश्य को नजरअंदाज कर रहे हैं या उन्हें इसकी कोई परवाह ही नहीं है? यह स्थिति हरियाली, स्वच्छता और विकास के कागजी दावों पर प्रश्नचिह्न लगाती है। शिवगंज पंचायत समिति के गार्डन की दयनीय स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जमीनी हकीकत सरकारी घोषणाओं से बिल्कुल विपरीत है। यदि पंचायत समिति का यह हाल है, तो इसके अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों और गांवों में स्वच्छता की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। क्या कहना है इनका प्रधान पंचायत समिति शिवगंज, ललिता कुंवर ने बताया कि पंचायत समिति परिसर का रखरखाव हमारी प्राथमिकता में शामिल है। गार्डन की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही साफ-सफाई, पौधों की देखरेख और क्षतिग्रस्त पिलर की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। हरियालो राजस्थान अभियान को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा हैं, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही गार्डन में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।

