मंत्री दिलावर ने कुशालपुरा भारत उपवन का किया दौरा:ब्यावर में फलदार पौधारोपण पहल की सराहना की, खाद-सिंचाई के दिए निर्देश
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (स्कूल शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग) मदन दिलावर ने सोमवार को ग्राम पंचायत कुशालपुरा स्थित भारत उपवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्यावर क्षेत्र में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से चारागाह भूमि पर किए गए फलदार एवं छायादार पौधारोपण की पहल की सराहना की। मंत्री दिलावर कुशालपुरा स्थित महात्मा गांधी तारा देवी लालचंद सिंघवी राजकीय स्कूल में भामाशाह सिंघवी ट्रस्ट द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवीन स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के सहयोग से चारागाह भूमि पर लगाए गए 2500 से 3000 फलदार एवं छायादार पौधों का अवलोकन किया। पौधों की शत-प्रतिशत जीविता दर देखकर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और ग्राम पंचायत को बधाई दी। उन्होंने पौधों की नियमित निराई-गुड़ाई, समय-समय पर खाद एवं सिंचाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, जिला परिषद ब्यावर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गोपाल लाल मीना ने जानकारी दी कि जिले की 83 ग्राम पंचायतों में लगभग 1300 बीघा चारागाह, बंजर एवं अन्य राजकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा ऐसे सराहनीय प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अब तक 1.5 लाख फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष ग्राम पंचायतों में आगामी वर्ष पौधारोपण किया जाएगा। मंत्री दिलावर ने कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय एवं दूरदर्शी प्रयास है। उन्होंने बताया कि एक पौधा अपने जीवनकाल में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 4 से 5 करोड़ रुपए तक की आय प्रदान करता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ग्राम पंचायत लीलांबा, रायपुर, बर एवं सेंदड़ा की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी तथा सेंदड़ा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री दिलावर ने कुशालपुरा भारत उपवन में फलदार पौधारोपण पहल की सराहना की।
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (स्कूल शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग) मदन दिलावर ने सोमवार को ग्राम पंचायत कुशालपुरा स्थित भारत उपवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्यावर क्षेत्र में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से चारागाह भूमि पर किए गए
.
मंत्री दिलावर कुशालपुरा स्थित महात्मा गांधी तारा देवी लालचंद सिंघवी राजकीय स्कूल में भामाशाह सिंघवी ट्रस्ट द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवीन स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के सहयोग से चारागाह भूमि पर लगाए गए 2500 से 3000 फलदार एवं छायादार पौधों का अवलोकन किया।
पौधों की शत-प्रतिशत जीविता दर देखकर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और ग्राम पंचायत को बधाई दी। उन्होंने पौधों की नियमित निराई-गुड़ाई, समय-समय पर खाद एवं सिंचाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर, जिला परिषद ब्यावर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गोपाल लाल मीना ने जानकारी दी कि जिले की 83 ग्राम पंचायतों में लगभग 1300 बीघा चारागाह, बंजर एवं अन्य राजकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा ऐसे सराहनीय प्रयास किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने किया पौधारोपण।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अब तक 1.5 लाख फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष ग्राम पंचायतों में आगामी वर्ष पौधारोपण किया जाएगा।
मंत्री दिलावर ने कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय एवं दूरदर्शी प्रयास है। उन्होंने बताया कि एक पौधा अपने जीवनकाल में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 4 से 5 करोड़ रुपए तक की आय प्रदान करता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ग्राम पंचायत लीलांबा, रायपुर, बर एवं सेंदड़ा की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी तथा सेंदड़ा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।