डोटासरा बोले-डबल इंजन की सरकार डबल भ्रष्टाचार कर रही:दोनों हाथ से लूटने का काम कर रहे, जायज काम भी भ्रष्टाचार के बिना नहीं होता
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- हमने अरावली बचाओ और एसआईआर को लेकर जिलों में कार्यक्रम किए थे। जिन 8 जिलों में यह कार्यक्रम नहीं हुआ, हम उन जिला कांग्रेस कमेटियों को नोटिस देकर पूछेंगे कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी रही कि उनके यहां कार्यक्रम नहीं हुए। सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा- पिछले दो साल से सीएम भजनलाल शर्मा के भाषण सुन रहे हैं। वे कहते हैं कि हमने भ्रष्टाचार रोक दिया, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, कांग्रेस ये खा गई, कांग्रेस वो खा गई। तो तुम कर क्या रहे हो? जो खा गए, उनसे निकलवाओ तो सही, उनके खिलाफ कार्रवाई तो करो। लेकिन सही बात यह है कि भ्रष्टाचार डबल करने का काम यह डबल इंजन की सरकार कर रही है। आज जो अरावली की परिभाषा इन्होंने बदली है, वो खनन माफियाओं के लिए बदली गई है। इनकी राष्ट्र के प्रति कोई सोच नहीं है। इन्हें कई सालों बाद सत्ता मिली है, ऐसे में यह दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं। जयपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस के कार्यक्रम ये बातें कहीं। जायज काम भी भ्रष्टाचार के बिना नहीं होता डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री से कोई पूछे कि आप रोज ईमानदारी का भाषण दे रहे हैं, लेकिन उनका एक भी मंत्री या विधायक ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है। इनका एक भी ब्यूरोक्रेट ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है। आज किसी अधिकारी के पास कोई जाता है तो जायज होने वाला काम भी भ्रष्टाचार के बगैर नहीं होता है, इस तरह के तो इनके हालात बने हुए हैं। ये लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन लोकतंत्र को खुद खत्म कर रहे हैं। इन्हें पंचायत और निकाय चुनाव 9 महीने में कराने थे, लेकिन आज सरकार बनने के दो साल बाद भी इन्होंने चुनाव नहीं करवाए। कांग्रेस विचारधारा के व्यक्ति को ही मिलेगा टिकट कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिकांश विधायक और सांसदों की गैर मौजूदगी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम इतने आराम पसंद हो गए कि टिकट लेनी है, चुनाव लड़ना है और फिर चले जाना है। फिर दोबारा 5 साल बाद आएंगे, फिर टिकट लेंगे, फिर चले जाएंगे। यह सिलसिला बंद करना पड़ेगा। अब जो कांग्रेस की विचारधारा का व्यक्ति होगा, उसी को टिकट मिलेगा। वहीं, टिकट मिलने के बाद वह व्यक्ति पार्टी के हर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे, यह कांग्रेस पार्टी का संगठन देखेगा।