एबीवीपी राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला, यहां नेतृत्वकर्ता गढ़े जाते हैं : मुख्यमंत्री
भाजपा कार्यालय में सुनवाई जयपुर | भाजपा प्रदेश कार्यालय में तीन सप्ताह बाद सोमवार को फिर से कार्यकर्ताओं की सुनवाई शुरू हुई। पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और राजस्व राज्य मंत्री विजय चौधरी ने सुनवाई की। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा परिवाद आए। सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए। जयपुर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 61वां प्रांत अधिवेशन सोमवार को शुरु हुआ। अधिवेशन में 23 जिलों से 700 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं, जबकि एक हजार से अधिक शिक्षाविद् और छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला है, जहां पैदा हुई राष्ट्रभक्ति आगे चलकर जमीन पर दिखाई देती है। परिषद से निकले कार्यकर्ता आज देश के विभिन्न उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कर्तव्यपरायणता ही समृद्ध राष्ट्र की मजबूत नींव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम एबीवीपी में थे, तब अधिवेशन तीन दिन का होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी पिछले 70 वर्षों से अधिक समय से देश की अखंडता और गरिमा की रक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। जब भी राष्ट्रभक्ति और भारतीयता की बात होती है, तो एबीवीपी का नाम गर्व से लिया जाता है। उन्होंने 1970 में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन और विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण सुधार जैसे आंदोलनों को परिषद की बड़ी उपलब्धियां बताया।
.
जयपुर | भाजपा प्रदेश कार्यालय में तीन सप्ताह बाद सोमवार को फिर से कार्यकर्ताओं की सुनवाई शुरू हुई। पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और राजस्व राज्य मंत्री विजय चौधरी ने सुनवाई की। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा परिवाद आए। सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए।
जयपुर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 61वां प्रांत अधिवेशन सोमवार को शुरु हुआ। अधिवेशन में 23 जिलों से 700 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं, जबकि एक हजार से अधिक शिक्षाविद् और छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं।
अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला है, जहां पैदा हुई राष्ट्रभक्ति आगे चलकर जमीन पर दिखाई देती है। परिषद से निकले कार्यकर्ता आज देश के विभिन्न उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कर्तव्यपरायणता ही समृद्ध राष्ट्र की मजबूत नींव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम एबीवीपी में थे, तब अधिवेशन तीन दिन का होता था।