बारां में युवक पर फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार:अवैध हथियार बरामदगी को लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
बारां सदर थाना पुलिस ने एक युवक पर फायरिंग के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 15 दिसंबर को हाउसिंग बोर्ड बारां निवासी नवीन पांचाल ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 14 दिसंबर को कपिल मीणा, विकास उर्फ बबलू, रितेश गुर्जर उर्फ खाट्या, चंचल सिंह और हेमंत गुर्जर ने नवीन को बातचीत करने के बहाने बड़ा बालाजी बुलाया था। नवीन अपने साथी राहुल मीणा और एक अन्य के साथ बाइक से बड़ा बालाजी पहुंचे। वहां कपिल, विकास, रितेश, चंचल और हेमंत गुर्जर ने गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपियों ने नवीन और राहुल मीणा पर फायरिंग कर दी, जिससे नवीन घायल हो गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम सोनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने उल्थी निवासी कपिल मीणा पुत्र हुकमराज, विकास उर्फ बबलू पुत्र श्रीलाल मीणा, रितेश गुर्जर उर्फ खाट्या पुत्र रामचरण, चंचल सिंह पुत्र शेर सिंह और सायगढ़ निवासी हेमंत गुर्जर पुत्र रामप्रताप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पार्वती नदी में छिपे हुए थे, जहां से उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से अवैध हथियारों की बरामदगी और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी हीरालाल, एएसआई लक्ष्मीचंद, राकेश, सुशील और रोहिताश्व सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
बारां सदर थाना पुलिस ने एक युवक पर फायरिंग के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।
.