हिमालयन इंडियन स्कॉप्स आउल आया, प्रजनन कर मार्च में लौटेगा
श्रीगंगानगर| हिमालय की तलहटी का स्थायी निवासी इंडियन स्कॉप्स आउल इस बार भी सर्दियां शुरू होते ही सूरतगढ़ एरिया में प्रवास के लिए पहुंच गया है। इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू की फोटो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी विकास स्वामी ने कैमरे में कैद कर दैनिक भास्कर के साथ साझा किया है। स्वामी ने बताया कि यह उल्लू साउथ एशिया में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के कुछ हिस्से में दिखाई देता है। लेकिन राजस्थान में काफी कम दिखाई देता है। यह सर्दियां शुरू होते ही दलदली, पानी वाले इलाकों प्रजनन करता है। मार्च में अपने बच्चों के साथ वापस हिमालय की तलहटी की ओर लौट जाता है। यह हमेशा जोड़े में तथा एक ही साथी के साथ रहता है। इस फोटो में यह अकेला दिख रहा है, इसका मतलब यह है कि इसके जीवन साथी ने अंडे दे रखे हैं और मादा अंडों पर ही मौजूद है।
श्रीगंगानगर| हिमालय की तलहटी का स्थायी निवासी इंडियन स्कॉप्स आउल इस बार भी सर्दियां शुरू होते ही सूरतगढ़ एरिया में प्रवास के लिए पहुंच गया है। इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू की फोटो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी विकास स्वामी ने कैमरे
.
स्वामी ने बताया कि यह उल्लू साउथ एशिया में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के कुछ हिस्से में दिखाई देता है। लेकिन राजस्थान में काफी कम दिखाई देता है। यह सर्दियां शुरू होते ही दलदली, पानी वाले इलाकों प्रजनन करता है। मार्च में अपने बच्चों के साथ वापस हिमालय की तलहटी की ओर लौट जाता है। यह हमेशा जोड़े में तथा एक ही साथी के साथ रहता है। इस फोटो में यह अकेला दिख रहा है, इसका मतलब यह है कि इसके जीवन साथी ने अंडे दे रखे हैं और मादा अंडों पर ही मौजूद है।