आशा सहयोगिनियों ने की न्यूनतम मानदेय बढ़ाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
श्रीगंगानगर| आशा सहयोगिनियों ने अपने आर्थिक शोषण और विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आशा सहयोगिनियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपए प्रतिमाह करने व प्रतिवर्ष 500 रुपए की बढ़ोतरी सुनिश्चित करने की मांग की। संगठन ने सेवानिवृत्ति पर 5 लाख रुपए की एकमुश्त सहायता, एएनएम भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण और दुर्घटना बीमा लाभ की भी मांग रखी है। सहयोगिनियों ने बताया कि वे फील्ड में घर-घर जाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कार्य कर रही हैं, इसलिए उन्हें टैबलेट या लैपटॉप की सुविधा और राजपत्रित अवकाश भी मिलने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनके साथ सौतेला व्यवहार बंद कर मांगों का निराकरण नहीं किया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगी।
श्रीगंगानगर| आशा सहयोगिनियों ने अपने आर्थिक शोषण और विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आशा सहयोगिनियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपए प्रतिमाह करने व प्रतिवर्ष 500 रुपए की बढ़ोतरी सुनिश्च
.
सहयोगिनियों ने बताया कि वे फील्ड में घर-घर जाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कार्य कर रही हैं, इसलिए उन्हें टैबलेट या लैपटॉप की सुविधा और राजपत्रित अवकाश भी मिलने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनके साथ सौतेला व्यवहार बंद कर मांगों का निराकरण नहीं किया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगी।