कीर्तिदान गढ़वी के भक्ति गानों पर झूम उठे श्रद्धालु:पूजा महोत्सव में संत वसंत विजयनंदगिरी ने कहा- सच्ची भक्ति से ही प्राप्त होगी साधना
उदयपुर में प्रसिद्ध कलाकार कीर्तिदान गढ़वी ने भक्ति की ऐसी तान छेड़ी कि कई घंटों तक श्रद्धालु बिना पलक झपकाए भक्ति रस में गोते लगाते रहे। 'नगर में जोगी आया...' जैसे धमाकेदार भजन गाकर उन्होंने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। राजस्थानी, गुजराती भक्ति गीतों से कीर्तिदान गढ़वी ने खूब रंग जमाया। कलाकार कीर्तिदान गढ़वी ने 'चोक पुरावो', 'माटी रंगावो', 'आज मेरे गुरुवर घर आएंगे...' जैसे प्रसिद्ध भक्ति सुरों की तान छेड़ी तो पांडाल में मौजूद खचाखच भीड़ ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। उदयपुर के मीरा नगर के प्रांगण में यह भक्ति कार्यक्रम का लोगों ने आनंद उठाया। कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु वसंत विजयनंदगिरी महाराज ने श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन यज्ञ, साधना पूजा महोत्सव में गुरुवार रात को श्री एकलिंगनाथ शिव पुराण कथा में त्रिशिरा, वृत्रासुर, इंद्र प्रसंग का वर्णन किया। गुरुदेव के श्रीमुख से पौराणिक प्रसंगों, रहस्यों को सुनकर श्रद्धालु कभी भावुक होते हैं। कभी आनन्दित होते हैं तो कभी रोमांच से भर जाते हैं। गुरुदेव ने कहा- प्रभु कृपा पैसे से नहीं खरीद सकते, सच्ची भक्ति से ही साधना प्राप्त करना संभव है। साध्वी ऋतंभरा के जन्म दिवस भजन संध्या साध्वी मां ऋतंभरा का जन्म दिवस उदयपुर में वात्सल्य सेवा समिति सदस्यों द्वारा मनाया गया। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया- सेक्टर-पांच स्थित सैटेलाइट अस्पताल में फल बांटे गए। वहीं शाम को भूपेंद्र शर्मा ने हवन कार्यक्रम करवाया, जिसमें सदस्यों ने आहुतियां दी। वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं मुख्य संरक्षक दिनेश भट्ट ने बताया- अनिल आनंद शर्मा एवं उनकी मंडली ने भजनों की रसधारा बहाई। 'राम आएंगे आएंगे, राम आएंगे...' भजनों पर श्रोताओं ने आनंद लिया एवं भजनों को सुनकर झूम उठे। समिति अध्यक्ष नानालाल बया, महामंत्री देवेन्द्र मेहता ने स्वागत किया। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेंद्रकुमार सकलेचा के पुत्र पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने महोत्सव में पहुंचकर महाराज का आशीर्वाद लिया। समिति के कैलेंडर का विमोचन किया कोषाध्यक्ष सीपी बंसल एवं मदनलाल अग्रवाल ने बताया- वात्सल्य सेवा समिति के कैलेंडर का विमोचन पुष्कर दास महाराज, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदडा, पारस सिंघवी, धीरेंद्र सचान एवं समिति पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, महामंत्री पंकज बोराणा, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व कुलपति उमाशंकर नागदा, पूर्व उप महापौर लोकेश द्विवेदी, अमृत मेनारिया एवं पवन शर्मा उपस्थित रहे। आदित्यार्क महोत्सव का आमंत्रण बोहरा गणेशजी को दिया सार्वजानिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्वर, अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को होने वाले आदित्यार्क महोत्सव को लेकर पहला आमंत्रण बोहरा गणेशजी को शुक्रवार को दिया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश जी का पूजन कर निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अलका मूंदड़ा, वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, संरक्षक गोविंद दीक्षित, समाजसेवी निर्मल पंडित, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष यशवन्त पालीवाल, कृष्णा कंवर गहलोत आदि बोहरा गणेशजी आए और भगवान को पहला आमंत्रण दिया गया। श्रीमाली ने बताया कि 14 जनवरी को महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित गंगा घाट पर प्रातः 8 बजे आयोजन किया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर बवीता गौर को पीएचडी की उपाधि एसोसिएट प्रोफेसर बबीता गौर को डॉक्टर ऑफ फिलासफी (पीएच.डी.) की उपाधि दी गई। गीताांजलि यूनिवर्सिटी उदयपुर के गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में एसोसिएट प्रोफेसर बबीता गौर ने अपना शोध कार्य राम कृष्ण धर्मार्थ फ़ाउंडेशन यूनिवर्सिटी, भोपाल से प्रोफेसर डॉ. संदीप साहू के मार्गदर्शन में किया। उनके शोध का विषय 'कुछ कैंसररोधी दवाओं के लिए लिक्विड क्रोमैटोग्राफिक तकनीक का उपयोग करते हुए स्थिरता-संकेतक परीक्षण (स्टेबिलिटी इंडिकेटिंग एसे) की विधियों का विकास एवं प्रमाणीकरण' था।