पंचायत समिति मुख्यालय की मांग को लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर चल रहा आंदोलन
भास्कर न्यूज | नागौर पंचायत समिति मुख्यालय की मांग को लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है। कड़ाके की ठंड और खुले आसमान के नीचे डटे प्रदर्शनकारियों के हौसले 17वें दिन भी कम नहीं हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार ने क्षेत्र की कुछ मांगों को आंशिक रूप से स्वीकार किया है, लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक पंचायत समिति मुख्यालय की स्पष्ट घोषणा नहीं होती, वे टेंट से नहीं उठेंगे। बुजुर्गों और युवाओं का जत्था भीषण सर्दी में भी मैदान में डटा हुआ है, जिन्होंने अब सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को इस आंदोलन को बड़ा जन-समर्थन मिलने वाला है। मुख्यालय की मांग के समर्थन में अलाय मुख्य बाजार के करीब 500 व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारी सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धरना स्थल पहुंचेंगे। आसपास के गांवों के व्यापारिक संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन कर सरकार से जल्द मांग पूरी करने की अपील की है।
.
पंचायत समिति मुख्यालय की मांग को लेकर पशु प्रदर्शनी स्थल पर चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है। कड़ाके की ठंड और खुले आसमान के नीचे डटे प्रदर्शनकारियों के हौसले 17वें दिन भी कम नहीं हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार ने क्षेत्र की कुछ मांगों को आंशिक रूप से स्वीकार किया है, लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक पंचायत समिति मुख्यालय की स्पष्ट घोषणा नहीं होती, वे टेंट से नहीं उठेंगे।
बुजुर्गों और युवाओं का जत्था भीषण सर्दी में भी मैदान में डटा हुआ है, जिन्होंने अब सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को इस आंदोलन को बड़ा जन-समर्थन मिलने वाला है। मुख्यालय की मांग के समर्थन में अलाय मुख्य बाजार के करीब 500 व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारी सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धरना स्थल पहुंचेंगे। आसपास के गांवों के व्यापारिक संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन कर सरकार से जल्द मांग पूरी करने की अपील की है।