जयपुर में फोन पर दिया पत्नी को 'तीन तलाक':धक्के मारकर घर से बाहर निकाला, मारपीट कर टॉर्चर करता था
जयपुर में कॉल कर एक पत्नी को 'तीन तलाक' देने का मामला सामने आया है। शादी के बाद से ही पति मारपीट कर उसे टॉर्चर करता था। धक्के मारकर घर से निकालने के बाद आरोपी पति ने 'तीन तलाक' देकर छोड़ दिया । लालकोठी थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ASI किशन सिंह ने बताया- आदर्श नगर की रहने वाली 28 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति उसके साथ मारपीट करता था। मारपीट करने के साथ ही टॉर्चर भी किया करता था। आरोप है कि नवम्बर-2025 में आरोपी पति ने उसको धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट कर घर से निकालने पर वह अपने पीहर आ गई। उसके बाद आरोपी पति ने कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया। गैर कानूनी तरीके से तलाक देने को लेकर पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें... जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों से बुनियादी सुविधाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। कहीं सड़क पर खोदे गए गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं, तो कहीं कचरा, गोबर और आवारा पशुओं की वजह से लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। कई इलाकों में टूटी सड़कें और नालियां आवागमन में बड़ी बाधा बन गई हैं, जबकि कुछ स्थानों पर अवैध वसूली जैसी शिकायतों ने भी जनता की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
जयपुर में कॉल कर एक पत्नी को 'तीन तलाक' देने का मामला सामने आया है। शादी के बाद से ही पति मारपीट कर उसे टॉर्चर करता था। धक्के मारकर घर से निकालने के बाद आरोपी पति ने 'तीन तलाक' देकर छोड़ दिया । लालकोठी थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ASI किशन सिंह ने बताया- आदर्श नगर की रहने वाली 28 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति उसके साथ मारपीट करता था। मारपीट करने के साथ ही टॉर्चर भी किया करता था। आरोप है कि नवम्बर-2025 में आरोपी पति ने उसको धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट कर घर से निकालने पर वह अपने पीहर आ गई। उसके बाद आरोपी पति ने कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया। गैर कानूनी तरीके से तलाक देने को लेकर पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।