रतनपुरा में जल जीवन मिशन पर महिलाओं का प्रदर्शन:बोलीं- घर-घर कनेक्शन नहीं मिलने तक पुरुषों के साथ डटी रहेंगी
चूरू के रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। धरने पर बैठी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक गांव में पाइपलाइन नहीं डाली जाती और घर-घर पानी के कनेक्शन नहीं होते, तब तक वे पुरुषों के साथ धरने पर डटी रहेंगी। उन्होंने प्रशासन और प्रतिनिधियों से मांगें पूरी करने तक रात में भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी के मौसम में भी पानी की उपलब्धता नहीं है, जिससे गर्मी में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है। यह बेमियादी धरना रतनपुरा हाईवे पर जारी रहेगा। इसी बीच, अमरपुरा गांव के लोग भी तीसरे दिन रतनपुरा के धरने में शामिल हुए। धरने की सूचना मिलने पर राजगढ़ विधायक मनोज न्यांगली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर स्थायी समाधान के निर्देश दिए। सोमवार को धरने में विनोद देवी, सुमित्रा फगेड़िया, शांति देवी, किरण देवी, किताब देवी, मुन्नी देवी, सुलोचना देवी, परमेश्वरी देवी, कमला, बिमला देवी, सोनी, कमला मीणा, सुमित्रा गोदारा, ओमपति, सुलोचना गोदारा, संतोष गोदारा, प्रेमलता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। कांग्रेस नेता हर्ष लांबा ने कहा कि अधिकारी के झूठे आश्वासनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब तक पाइपलाइन डालने का काम शुरू नहीं होता, ग्रामीण धरने से नहीं हटेंगे।
चूरू के रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।
.
धरने पर बैठी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक गांव में पाइपलाइन नहीं डाली जाती और घर-घर पानी के कनेक्शन नहीं होते, तब तक वे पुरुषों के साथ धरने पर डटी रहेंगी। उन्होंने प्रशासन और प्रतिनिधियों से मांगें पूरी करने तक रात में भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी के मौसम में भी पानी की उपलब्धता नहीं है, जिससे गर्मी में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है। यह बेमियादी धरना रतनपुरा हाईवे पर जारी रहेगा।
इसी बीच, अमरपुरा गांव के लोग भी तीसरे दिन रतनपुरा के धरने में शामिल हुए। धरने की सूचना मिलने पर राजगढ़ विधायक मनोज न्यांगली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर स्थायी समाधान के निर्देश दिए।