नया दरवाजा क्षेत्र में सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर हो रहे परेशान
नागौर| नया दरवाजा क्षेत्र में कचरे का ढेर, स्थानीय परेशान नया दरवाजा क्षेत्र में गंदगी और कचरे का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी बता रहे हैं कि कई सप्ताह से कचरा कचरा नहीं उठाया गया है, जिससे बदबू और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नगर परिषद को कई बार सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लंबे समय से फैले इस कचरे के कारण आमजन को आने-जाने में परेशानी हो रही है। - राहुल, नया दरवाजा
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Nagaur
- Dirty Water Is Flowing On The Road In Naya Darwaza Area, Causing Trouble To Passersby.
नया दरवाजा क्षेत्र में सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर हो रहे परेशान
नागौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नागौर| नया दरवाजा क्षेत्र में कचरे का ढेर, स्थानीय परेशान नया दरवाजा क्षेत्र में गंदगी और कचरे का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी बता रहे हैं कि कई सप्ताह से कचरा कचरा नहीं उठाया गया है, जिससे बदबू और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो