संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग:पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें संविदा रूल्स 2022 के तहत अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश जारी कर संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग की गई है। संघ ने अपने ज्ञापन में बताया कि बजट सत्र 2025-26 में उपमुख्यमंत्री ने अनुभव में दो वर्ष की छूट की घोषणा की थी। हालांकि, इसका विभागीय आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। शिक्षकों ने मांग की है कि अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश जल्द से जल्द जारी किया जाए। इससे शिक्षा विभाग में कार्यरत 23,740 पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक, जिनका अनुभव 31 मार्च 2025 को पूरा हो गया है, उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। ज्ञापन के साथ, शिक्षकों ने बजट घोषणा पत्र 2025-26 के पृष्ठ संख्या 72 की छायाप्रति भी संलग्न की है।
राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें संविदा रूल्स 2022 के तहत अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश जारी कर संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग की गई है।
.
संघ ने अपने ज्ञापन में बताया कि बजट सत्र 2025-26 में उपमुख्यमंत्री ने अनुभव में दो वर्ष की छूट की घोषणा की थी। हालांकि, इसका विभागीय आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है।
शिक्षकों ने मांग की है कि अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश जल्द से जल्द जारी किया जाए। इससे शिक्षा विभाग में कार्यरत 23,740 पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक, जिनका अनुभव 31 मार्च 2025 को पूरा हो गया है, उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। ज्ञापन के साथ, शिक्षकों ने बजट घोषणा पत्र 2025-26 के पृष्ठ संख्या 72 की छायाप्रति भी संलग्न की है।