गहलोत, जूली बोले- सीएम बताएं पुलिस को लाचार,सूचना-विहीन किसने बनाया?:कहा- गुजरात-महाराष्ट्र पुलिस बिना जानकारी दिए राजस्थान में कार्रवाई कर रही, सरकार की कमजोरी
पूर्व सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- दूसरे राज्यों की पुलिस राजस्थान में कार्रवाई कर रही है, यह प्रदेश सरकार की कमजोरी के संकेत है। दोनों कांग्रेस नेताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा के पुलिस सम्मेलन में दिए बयान पर यह कहा। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम पर निशाना साधा है। गहलोत ने एक्स पर लिखा- बड़ी विडंबना है कि राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि राजस्थान पुलिस की जानकारी के बिना ही गुजरात व महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों की पुलिस हमारे यहां कार्रवाई कर रही है। यह सीधे तौर पर राजस्थान पुलिस के सूचना तंत्र के ध्वस्त होने का प्रमाण है। गहलोत ने लिखा- गुजरात व महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। तीनों जगह उनकी पार्टी का शासन होने के बावजूद ऐसा सिलसिला है। यह राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री की कमजोरी के सबूत हैं। पुलिस का मनोबल गिराकर, उन्हें नीचा दिखाकर सीएम जवाबदेही से नहीं बच सकते गहलोत ने लिखा- जब मुख्यमंत्री खुद राज्य की पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हों तो आम जनता सुरक्षा के लिए किसके पास जाए? गृह विभाग की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि आखिर राजस्थान पुलिस को इतना लाचार और सूचना विहीन किसने बनाया? पुलिस का मनोबल गिराकर और उन्हें नीचा दिखाकर आप अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते। यह सरकार की प्रशासनिक पकड़ शून्य होने का जीवंत उदाहरण है। सीएम ने दूसरे राज्यों की पुलिस के राजस्थान में कार्रवाई पर सवाल उठाए थे सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को आरपीए में पुलिस सम्मेलन में कहा था- मैंने देखा है मुंबई से एटीएस की टीम ने यहां आकर कार्रवाई की। गुजरात की टीम ने जोधपुर, बाड़मेर जिले में कार्रवाई की, निश्चित रूप से यह सवालिया निशान होता है। जूली बोले- सीएम का बयान बदहाल कानून व्यवस्था का कबूलनामा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आज राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन के दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का अन्य राज्यों की पुलिस की राजस्थान में कार्रवाई किए जाने और इसकी जानकारी तक राजस्थान पुलिस को नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। यह राजस्थान की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर स्वीकारोक्ति है। जूली ने लिखा- जो बात पूरा प्रदेश लगातार महसूस कर रहा है कि राजस्थान में सरकार नहीं है। उसी की पुष्टि मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी हैं, के इस बयान ने की है। क्या आज मुख्यमंत्री की नींद टूटी है? कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री को स्वयं ही नहीं पता कि पुलिस विभाग में क्या चल रहा है, क्योंकि एक तरफ तो IG-SP कॉन्फ्रेंस चल रही है। वहीं दूसरी ओर चूरू में एक महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिसकर्मियों पर ही बलात्कार का आरोप लगाया है।