खाली प्लॉट से कचरा भर पड़ोसी के मकान में डाला:महिला की दबंगई का सीसीटीवी आया सामने, मकान मालिक ने थाने में शिकायत दी
अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 200 फीट रोड फौजी कॉलोनी में मामूली विवाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक महिला ने दिनदहाड़े एक परात में कचरा भरकर पड़ोसी के मकान के अंदर डाल दिया। यह घटना परिवार के सदस्यों के सामने हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है। बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन डिपार्टमेंट में एलडीसी पद पर कार्यरत शेखर शर्मा ने बताया- कुछ महीने पहले उनकी बहन की शादी थी। शादी के दौरान उनके मकान के सामने एक प्लॉट पड़ा हुआ था। इसे उन्होंने साफ-सफाई करवा कर विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के लिए उपयोग किया। शादी के बाद भी प्लॉट साफ रखा है। महिला के कचरा डालने का विरोध किया तो बेटे ने की गाली-गलौज शेखर शर्मा के अनुसार- पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके बेटे की बहू प्लॉट में कचरा डालने लगीं। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्लॉट साफ रहने से कॉलोनी अच्छी लगती है तो इसी बात से नाराज होकर महिला का बेटा वासुदेव गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद महिला कैला ने दबंगई दिखाते हुए उसी खाली प्लॉट से कचरा परात में भरा और शेखर के मकान का गेट खोलकर उनकी मां और पत्नी के सामने ही घर के अंदर डाल दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पीड़ित परिवार ने कहा- पूरी घटना की रिकॉर्डिंग उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शेखर शर्मा ने बताया कि वे किसी तरह का झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन पड़ोसी बार-बार विवाद करने पर उतारू है। इसी वजह से उन्होंने एनईबी थाने में महिला केला, उसके बेटे वासुदेव और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है। हालांकि पीड़ित का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस की ओर से सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 200 फीट रोड फौजी कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा दिनदहाड़े एक परात में कचरा भरकर पड़ोसी के मकान के अंदर डालने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना परिवार के सदस्यों के सामने हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है। मामला बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन डिपार्टमेंट में एलडीसी पद पर कार्यरत शेखर शर्मा के मकान से जुड़ा है। पीड़ित मकान मालिक शेखर शर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बहन की शादी थी। शादी के दौरान उनके मकान के सामने एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने साफ-सफाई करवा कर विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के लिए उपयोग किया। शादी के बाद भी वह प्लॉट साफ-सुथरा रखा गया। शेखर शर्मा के अनुसार, पड़ोस में रहने वाली महिला केला और उसके बेटे की बहु उस खाली प्लॉट में कचरा डालने लगीं। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्लॉट साफ रहने से कॉलोनी अच्छी लगती है, तो इसी बात से नाराज होकर महिला का बेटा वासुदेव गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद महिला केला ने दबंगई दिखाते हुए उसी खाली प्लॉट से कचरा परात में भरा और शेखर शर्मा के मकान का गेट खोलकर उनकी मां और पत्नी के सामने ही घर के अंदर डाल दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शेखर शर्मा ने बताया कि वे किसी तरह का झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन पड़ोसी पक्ष बार-बार विवाद करने पर उतारू है। इसी वजह से उन्होंने एनईबी थाने में महिला केला, उसके बेटे वासुदेव और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस की ओर से सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अब पीड़ित परिवार न्याय और उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कॉलोनी में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।