शिल्पग्राम उत्सव में पंजाबी बाजीगरों का करतब रहा आकर्षण:उदयपुर घूमने आए देश-विदेश के टूरिस्ट ने देखी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां
उदयपुर में चल रहे शिल्पग्राम उत्सव का मंगलवार को आखिरी दिन है। समापन से पहले ही यहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। शिल्पग्राम घूमने आए देश-विदेश के टूरिस्ट लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के साथ ही हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स और लोक संस्कृति से जुड़े सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं। वहीं अंतिम दिन होने की वजह से स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिल्पग्राम के मुख्य गेट से प्रवेश करते ही अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां हर किसी को रोक लेती हैं। इन सबके बीच पंजाब के बाजीगरों के रोमांचक करतब सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मिट्टी से बने अखाड़ेनुमा प्लेटफॉर्म पर तकरीबन 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना, आग के घेरे के बीच से सुरक्षित निकलना और बेहद संकरे रास्ते से एक साथ तीन लोगों का संतुलन बनाते हुए गुजरना जैसे हैरतअंगेज करतब दर्शकों की तालियां ठुका रहे हैं। तस्वीरों में देखिए पंजाबी बाजीगरों का करतब... यह कला उनके लिए सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा बाजीगर कलाकारों का कहना है कि यह कला उनके लिए सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा है। नियमित अभ्यास, अनुशासन और वर्षों के अनुभव से ही ऐसे कठिन स्टंट संभव हो पाते हैं। शिल्पग्राम उत्सव में दिखता है भारतीय लोक संस्कृति का रंग कार्यक्रम देखने पहुंचे पर्यटकों ने कहा कि शिल्पग्राम उत्सव में भारतीय लोक संस्कृति का असली रंग देखने को मिलता है, जो इसे यादगार अनुभव बना देता है। उत्सव के आखिरी दिन भी माहौल पूरी तरह उत्सवी नजर आया और शाम तक बड़ी संख्या में लोग लोकसंस्कृति, संगीत और शिल्पकला का आनंद लेते दिखाई दिए।
उदयपुर में चल रहे शिल्पग्राम उत्सव का आज आखिरी दिन है। शिल्पग्राम में उदयपुर आए टूरिस्ट घूम रहे है और वहां कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने के साथ ही खरीदारी भी कर रहे है। आज भी यहां खासी भीड़ है। आज अंतिम दिन की वजह से स्थानीय लोगों की भी भीड़ है। शिल्पग्राम के मुख्य गेट से प्रवेश करते हुए सबसे पहले कलाकारों की प्रस्तुतियां सबको रोकती है और इसके आगे पंजाब के बाजीगरों के हैरतअंगेज करतब तो ऐसे है कि दो बार देखे तब भी कम लगता है। यहां पर मिट्टी से अखाड़ेनुमा प्लटेफॉर्म बना रखा है जहां पर करीब 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना, आग के बीच से सुरक्षित निकलना और बेहद संकरी सड़क के बीच से एक साथ तीन लोगों का निकल जाना जैसे करतब दिखाए जा रहे है। बाजीगरों का कहना है कि यह कला वे पीढ़ियों से करते आ रहे हैं. उनके परिवार में यह परंपरा वर्षों पुरानी है। ये करतब नियमित प्रेक्ट्रिस और अनुभव की वजह से ही संभव है। तस्वीरों में देखिए पंजाबी बाजीगरों का करतब...