स्विट्ज़रलैंड के बार में आग क्या शैंपेन की बोतलों पर लगाए गए स्पार्कलर से लगी थी?
न्यू ईयर के दिन तड़के क्रांस-मोंटाना में लगी इस आग में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 119 लोग घायल हो गए थे.
स्विट्ज़रलैंड के बार में आग क्या शैंपेन की बोतलों पर लगाए गए स्पार्कलर से लगी थी?

इमेज स्रोत, Supplied
इमेज कैप्शन, बीबीसी वेरिफ़ाई ने ले कॉन्स्टेलेशन बार के अंदर बोतलों में जुड़े जलते हुए स्पार्कलर दिखाने वाली दो तस्वीरों की पुष्टि की है
-
- Author, निक जॉनसन और अन्ना लमशे
- 3 घंटे पहले
स्विट्ज़रलैंड के एक स्की रिसॉर्ट में बने बार में लगी आग की वजह संभवतः शैंपेन की बोतलों पर लगाए गए स्पार्कलर थे.
अधिकारियों के मुताबिक़ ये स्पार्कलर 'छत के बहुत पास' आ गए थे.
न्यू ईयर के दिन तड़के क्रांस-मोंटाना में लगी इस आग में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 119 लोग घायल हो गए थे.
वालैस की अटॉर्नी जनरल बीट्रिस पिलू ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि जांच का फोकस घटनास्थल पर इस्तेमाल की गई सामग्री, बार के फ़ायर सेफ़्टी इंतज़ाम, उसकी क्षमता और आग लगने के समय वहां मौजूद लोगों की संख्या पर होगा.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या इस मामले में किसी के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ''अगर ऐसा होता है और अगर वे लोग अब भी जीवित हैं, तो उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जाएगा."

इमेज स्रोत, Harold Cunningham/Getty Images
इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड के एक स्की रिसॉर्ट में बने एक बार में लगी आग में मारे गए लोगों के शोकमग्न परिजन
चमकने वाली मोमबत्तियों से लगी आग?
पिलू ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "अब तक हर संकेत यही रहा है कि आग की शुरुआत चमकने वाली मोमबत्तियों, यानी स्पार्कलर से हुई, जिन्हें शैंपेन की बोतलों पर लगाया गया था और वे छत के बहुत पास ले जाई गई थीं. इसके बाद आग बहुत तेजी से फैल गई''
ख़बरों के मुताबिक़ बार के एक मालिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले 10 वर्षों में इस प्रतिष्ठान की तीन बार जांच की गई थी और सभी काम नियमों के अनुसार, किए गए थे.
अधिकारियों ने कहा कि आग में मारे गए 40 लोगों की औपचारिक पहचान का काम अभी जारी है.
पुलिस कमांडर फ्रेडरिक गिसलर ने कहा, ''यही हमारी प्राथमिकता है.''
वालैस क्षेत्र के प्रेसिडेंट माथियास रेनार ने कहा कि आग में घायल हुए कई लोगों की हालत अब भी बेहद गंभीर है और वे ''अब भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.''
गिसलर ने बताया कि घायलों में से 113 लोगों की औपचारिक पहचान हो चुकी है.
इनमें 71 स्विस नागरिक, 14 फ़्रांसीसी, 11 इतालवी और चार सर्ब नागरिक शामिल हैं, जबकि अन्य देशों के लोग भी हैं.

उन्होंने कहा कि छह अन्य लोगों की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है और यह आंकड़े आगे बदल भी सकते हैं.
रेनार ने बताया कि क़रीब 50 घायलों को ''गंभीर तौर पर जलने पर इलाज के लिए यूरोप के अन्य देशों में विशेष केंद्रों में भेजा गया है या जल्द भेजा जाएगा."
घायलों में 19 वर्षीय फ़्रांसीसी फुटबॉलर ताहिरिस दोस सैंटोस भी शामिल हैं.
यह जानकारी उनके फुटबॉल क्लब एफसी मर्त्ज़ ने एक बयान में दी.
क्लब के अनुसार, दोस सैंटोस आग में "गंभीर रूप से झुलस गए" थे और इलाज के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर से जर्मनी ले जाया गया है.
आग के बाद लापता लोगों के परिवार शुक्रवार शाम तक अधिकारियों से किसी भी जानकारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
बार की छत पर लगे फोम भी जांच के दायरे में

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने बताया कि बार में बाहर निकलने के लिए कई रास्ते थे लेकिन ये खुले थे या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है
लापता लोगों में 16 वर्षीय इतालवी नागरिक अकीले बारोसी भी शामिल हैं.
वह न्यू ईयर के दिन रात साढ़े दस बजे बार में अपनी जैकेट और फोन लेने गए थे. इसके बाद से उनके परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
उनकी ऑन्टी फ्रांसेस्का ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के ओएस कार्यक्रम से कहा, "हमें नहीं पता कि वह अभी जीवित भी हैं या नहीं.''
उन्होंने बताया कि उनका अकीले एक बेहतरीन चित्रकार था और उन्होंने मिलान के एक आर्ट स्कूल में दाखिला लिया था.
शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान "डिजास्टर विक्टिम आइडेंटिफिकेशन" नाम की प्रक्रिया के तहत की जा रही है.
इसमें फॉरेंसिक विशेषज्ञों, डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों और जांचकर्ताओं की एक टीम डेटा इकट्ठा करती है, जिससे मृतकों की पहचान की जाती है.
पिलू ने बाद में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या बार की छत भवन निर्माण नियमों के मुताबिक़ थी या नहीं.
उन्होंने कहा कि जांचकर्ता छत में फोम लगाने से जुड़े पहलू की भी पड़ताल कर रहे हैं.
हालांकि इस समय वह यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकतीं कि यह फोम नियमों के मुताबिक़ लगा था या नहीं और यह भी कि इसे लगाने के लिए इजाज़त ली गई थी या नहीं .
उन्होंने कहा, "यह बहुत ज़रूरी है कि हम कोई अनुमान न लगाएं. हमें अपना काम करने दीजिए."
पिलू ने बताया कि बार के दो फ़्रांसीसी मैनेजरों से पूछताछ की गई है.
साथ ही उन लोगों से भी बात की गई है जो आग से बचकर निकलने में कामयाब हो गए थे.
उन्होंने कहा कि इन बयानों की मदद से घटना के समय वहां मौजूद लोगों की एक सूची तैयार की जा सकी है.
अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि बार में बाहर निकलने के लिए एक से ज्यादा रास्ते थे लेकिन साथ ही कहा कि वे 'फिलहाल यह नहीं कह सकते' कि इमर्जेंसी एग्ज़िट उस समय खुला था या बंद.
शोक का माहौल

इमेज कैप्शन, लिया जेहंदर न्यू ईयर का जश्न ले कॉन्स्टेलेशन के पास ही एक बार में मना रही थीं. उन्होंने कहा कि उनके ब्वॉयफ़्रेंड ने कई लोगों की जान बचाई
22 वर्षीय लिया जेहंदर न्यू ईयर का जश्न ले कॉन्स्टेलेशन के पास ही एक बार में मना रही थीं.
उन्होंने बताया कि उन्हें ले कॉन्स्टेलेशन की ओर से चीख-पुकार सुनाई दी और उनके बॉयफ्रेंड ने गंभीर रूप से झुलसे लोगों की मदद की.
उन्होंने कहा, ''वे न तो चल पा रहे थे और न ही बोल पा रहे थे''
इस बीच 20 वर्षीय ट्रिस्टन फिशर ने बीबीसी को बताया कि उनके 17 साल के भाई ने आग फैलने के दौरान खिड़कियां तोड़ीं और बार के अंदर से लोगों को बाहर खींचकर निकाला.
उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता है कि इस घटना का उनके भाई की मानसिक सेहत पर असर पड़ा है.
उन्होंने कहा "वह ठीक से बोल नहीं पा रहा है और तब से ठीक से सो भी नहीं पाया है."
ले कॉन्स्टेलेशन एक बड़ा बार है जो कई वर्षों से चल रहा था.
इसमें करीब 300 लोगों के आने की क्षमता थी और इसके साथ एक छोटी सी टैरेस भी थी, हालांकि आग लगने के समय वहां कितने लोग मौजूद थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
शुक्रवार को बार के चारों ओर लगाए गए पुलिस घेरे के पास रोते-बिलखते परिवारों और किशोरों के समूह जमा हो गए.
कुछ लोगों ने फूलों के गुलदस्ते और मोमबत्तियां रखीं, जबकि अन्य ने एक अस्थायी स्मृति स्थल पर संदेश छोड़े.
स्थल के एंट्री और एग्ज़िट गेटों को सफेद टेंट से ढक दिया गया था.
शहर के बाहर स्थित एक कॉन्फ़्रेंस सेंटर में लापता लोगों के परिवारों को सहायता देने की व्यवस्था की गई है.
क्रांस-मोंटाना में 9 जनवरी को एक समारोह आयोजित किया जाएगा ताकि लोग 'राष्ट्रीय शोक' के एक पल के लिए एकत्र हो सकें.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.