जालोर में स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन:तबादला आदेश का विरोध, व्याख्याता के समर्थन में उतरे छात्र-ग्रामीण, हाईवे जाम की कोशिश
शिक्षा विभाग द्वारा देर रात जारी की गई व्याख्याताओं की तबादला सूची का असर शनिवार को सायला क्षेत्र के वालेरा गांव में देखने को मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वालेरा में कार्यरत व्याख्याता कैलाश कुमार के तबादले की सूचना मिलते ही छात्र, अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। छात्रों का कहना है कि कैलाश कुमार की मेहनत, अनुशासन और प्रभावशाली शिक्षण शैली से स्कूल का शैक्षणिक स्तर लगातार बेहतर हुआ है। बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में भी सुधार आया है। ऐसे में उनका तबादला छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सुबह 10 बजे स्कूल गेट पर जड़ा ताला शनिवार सुबह करीब 10 बजे विद्यालय खुलते ही छात्रों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने कैलाश कुमार का तबादला रद्द करने की मांग की। विरोध के दौरान छात्रों ने तीन बार सायला–जीवाणा स्टेट हाईवे जाम करने का प्रयास किया, हालांकि शिक्षकों और ग्रामीणों की समझाइश पर वे सड़क से हट गए। इसके बावजूद विद्यालय परिसर में धरना लगातार जारी रहा। प्रशासन के समझाने पर भी नहीं माने छात्र स्थिति बिगड़ती देख एसीबीईओ नेमाराम चौधरी और आरपी सुरेशचंद्र बेनीवाल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश की, लेकिन विद्यार्थी लिखित आदेश की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का कहना था कि जब तक तबादला निरस्त करने का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हाईवे पर बैठे छात्र, यातायात हुआ प्रभावित दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के देर से पहुंचने पर छात्रों और ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। सभी हाईवे पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर दबाव बनाने के आरोप लगाए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। तहसीलदार पहुंचीं, फिर भी नहीं माने प्रदर्शनकारी करीब 3:35 बजे तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी मौके पर पहुंचीं और छात्रों से बातचीत की, लेकिन आंदोलन समाप्त करने पर सहमति नहीं बन सकी। इस दौरान कई छात्राएं भावुक होकर रो पड़ीं। छात्रों का कहना था कि कैलाश कुमार उनके लिए सिर्फ शिक्षक नहीं बल्कि मार्गदर्शक हैं, जिनके जाने से उनका भविष्य प्रभावित होगा। करीब 3:45 बजे स्वयं व्याख्याता कैलाश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर पढ़ाई बाधित न करने की अपील की। उनकी अपील के बाद करीब 3:50 बजे विद्यालय का ताला खोला गया और धरना समाप्त किया गया। फिलहाल रिलीव नहीं होंगे: एडीईओ इसके बाद एडीईओ लहरीराम माली मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया कि फिलहाल कैलाश कुमार को रिलीव नहीं किया जाएगा। मामला उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि तबादला निरस्त नहीं हुआ तो सोमवार को फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


