डोटासरा बोले-भजनलाल मनेरगा बंद करने का विरोध नहीं कर सकते:कहा- केंद्र की पर्ची से मुख्यमंत्री बने, शाह इनकी क्लास लगाकर गए, प्रदेश को कुछ नहीं दिया
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मनरेगा बंद करके लाए गए कानून में 40 प्रतिशत राशि राज्यों को देनी होगी। इसे लेकर 7 राज्य अपनी आपत्ति भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा तो विरोध भी दर्ज नहीं करा सकते हैं। वो तो उनके ही रहमो-करम पर सीएम बने हुए हैं। उनकी पर्ची से वो मुख्यमंत्री बने थे। डोटासरा ने कहा- राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और अन्य भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्री विधायकों की राय से नहीं, पर्ची से बने हैं। इनकी तो पॉलिसी ही यही है कि राज्यों में ऐसे लोगों को बैठाना, जो केंद्र को कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं कर सकें। जयपुर के शहीद स्मारक पर गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को 'मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान' के तहत धरना एवं उपवास कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। डोटासरा ने कहा- देश का गृहमंत्री यहां आकर तीन घंटे गुप्त मीटिंग और मंत्रियों को प्रताड़ना करके चला गए और प्रदेश को कुछ देकर नहीं गए। कहा- शाह इनकी क्लास लगाकर चले गए केंद्रीय गृह मंत्री के शनिवार को राजस्थान दौरे को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- अमित शाह आकर भाषण देकर चले जाते हैं। ढाई साल पहले चुनाव में जो जुमला देते थे। वही झूठे जुमले देकर चले गए। डोटासरा ने कहा- शाह इनकी क्लास लगाकर चले गए कि आपका जो हिस्सा, स्टेट से आना होता है, वो हिस्सा नहीं पहुंच रहा है। इस तरह की बातें भी मीडिया के माध्यम से पता लग रही हैं। अगर इस तरह की कोई बात है तो बड़ी गंभीर बात है। क्या राज्य 40 प्रतिशत हिस्सा वहन कर सकता है? इस मौके पर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- पूरे देश में कांग्रेस पार्टी गरीबों की सुरक्षा के लिए बनाई गई मनरेगा को फिर से लागू कराने के लिए आंदोलन कर रही है। भाजपा नेताओं को गरीब से कोई सरोकार नहीं है। वे उद्योगपतियों के तो लोन माफ कर देते हैं, किन्तु गरीब कल्याण के लिए मनरेगा योजना चलाने के लिए उनके पास बजट देने की मंशा नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा यह बता दें कि प्रदेश की विपरीत आर्थिक स्थिति के बावजूद क्या सरकार मनरेगा के स्थान पर लागू नई योजना के तहत राज्य का 40 प्रतिशत हिस्सा वहन करने के लिये तैयार है?