यूपी: एक छात्रा की बर्थडे पार्टी में उत्पात का मामला, पुलिस की इस वजह से हो रही है आलोचना
बरेली में 27 दिसंबर को नर्सिंग छात्रा ने एक कैफ़े में अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों को अपनी बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया था. उसी दौरान कुछ लोगों ने कैफ़े में 'लव जिहाद' की बात कहकर हंगामा किया.
यूपी: एक छात्रा की बर्थडे पार्टी में उत्पात का मामला, पुलिस की इस वजह से हो रही है आलोचना

इमेज स्रोत, SYED MOZIZ IMAM/BBC
इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग बरेली के एक कैफ़े में हंगामा करते हुए दिख रहे हैं
-
- Author, सैयद मोज़िज़ इमाम
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
- एक घंटा पहले
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने बर्थडे पार्टी में उत्पात मचाने के आरोप में एक हिंदूवादी संगठन के कई लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.
बरेली के सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि ऋषभ ठाकुर और दीपक पाठक के अलावा 20–25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
इन लोगों ने 27 दिसंबर को एक कैफ़े में हंगामा किया था, जहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी.
पुलिस ने कैफ़े मालिक की तहरीर पर रविवार को मुक़दमा दर्ज किया. वहीं ऋषभ ठाकुर का कहना है कि वो अपने धर्म की रक्षा कर रहे हैं और उन्हीं पर ही मुक़दमा लिखा गया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने कहा, ''27 दिसंबर को हुए हंगामे में पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है.''
पुलिस ने प्रेम नगर थाने में बीएनएस की धारा 333 सहित 115(2), 352, 351(3), 324(4), 131, 191(2) की धाराएं लगाई हैं.
बीएनएस की धारा 333 के मुताबिक़, किसी व्यक्ति को चोट पहुँचाने, हमला करने या ग़लत तरीके़ से रोकने की तैयारी करके कोई किसी के घर या परिसर में घुसता है तो इस अपराध में उसे 7 साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है.
वहीं पुलिस की इस वजह से भी आलोचना हो रही है कि उसने उत्पात के एक दिन बाद मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला

इमेज स्रोत, SYED MOZIZ IMAM/BBC
इमेज कैप्शन, हंगामा करने वालों का कहना है कि कैफ़े के अंदर 'लव जिहाद' चल रहा था
बरेली में एक नर्सिंग छात्रा का जन्मदिन था. 27 दिसंबर को नर्सिंग छात्रा ने एक कैफ़े में अपने साथ पढ़ने वाले कुछ ख़ास दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया था.
इस पार्टी में क़रीब दस लोग शामिल हुए थे, जो सभी छात्रा के साथ ही कॉलेज में पढ़ते हैं.
कैफ़े के मालिक शैलेंद्र गंगवार ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, ''कुछ लोग अचानक अपने साथ भीड़ लेकर पहुंचे और ग्राहकों के साथ मारपीट करने लगे. हम लोगों ने रोका तो दुर्व्यवहार करने लगे और मारपीट की.''
कैफ़े के मालिक के मुताबिक़ ये लोग नारे लगाते हुए अंदर घुसे थे.
उन्होंने बताया, ''हंगामा करने वालों ने आरोप लगाया कि कैफ़े के अंदर 'लव जिहाद' चल रहा है. कैफ़े में हंगामे की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके़ पर पहुंची.''
इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल है, लेकिन उसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है.
वायरल वीडियो में हंगामा करने वाले कैफ़े में बैठे लोगों से नाम पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें कुछ लोगों से मारपीट भी की गई है.

