शिक्षक संघ का जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
हिंडौन सिटी| सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात पुलिस ने रविवार को चौपड़ सर्किल पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने बताया कि सीओ मुनेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत चौपड़ सर्किल पर एएसआई बहादुर सिंह, एएसआई लीलाराम, घनश्याम सिंह और होशियार सिंह ने वाहनों की गहन जांच की। जांच के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, रिफ्लेक्टर नहीं होने, रॉन्ग साइड वाहन चलाने तथा आम रोड पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 100 वाहनों के चालान काटे। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से वाहन चालकों, दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। करौली | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग कमला रानी रामप्रकाश खंडेलवाल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कैलादेवी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से आए लगभग 100 दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संघ के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र दीवान ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में संगठन के इतिहास, उद्देश्य, कार्यप्रणाली, वैचारिक अधिष्ठान, कोष प्रबंधन, जनसंपर्क एवं समसामयिक राष्ट्रीय विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दिए गए व्याख्यानों ने कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति वैचारिक स्पष्टता और कर्तव्यबोध को सुदृढ़ किया।संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि संगठन का वैचारिक आधार तीन स्तंभों पर टिका है। राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और राष्ट्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
हिंडौन सिटी| सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात पुलिस ने रविवार को चौपड़ सर्किल पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने बताया कि सीओ मुनेश मीना के न