घर खर्च बढ़ा तो चोर बन गया लैब टेक्नीशियन:तीन बाइक चोरी कर झाड़ियों में छुपाई, बेचने से पहले ही पकड़ा गया
पाली पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा। जिसने एक-दो नहीं तीन वाहन चोरी किए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 2 बाइक, 1 स्कूटी बरामद की। आरोपी पढ़ा-लिखा लैब टेक्नीशियन है। पूछताछ में बताया कि घर खर्च ज्यादा होने और सैलरी कम होने के चलते उसने बाइक चोरी करना शुरू किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के SHO हनुवतंसिंह सिसोदिया ने बताया कि पाली शहर के लोडिया पाल स्थित मामा-भांजा दरगाह के बाहर से 12 सितम्बर को घोसीवाड़ा निवासी सलीम पुत्र भाऊजी घोसी की बाइक चोरी हो गई थी। उसने कोतवाली थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। CCTV फुटेज खंगालते हुए जोधपुर पहुंची पुलिस मामला दर्ज होने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर जोधपुर आरोपी के घर तक पहुंची और उसे पकड़कर पाली लाई। आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल सूरज चौधरी की मुख्य भूमिका रही। जोधपुर में निजी हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन 33 वर्षीय आरोपी धनराज पुत्र चतराराम मूल रूप से पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा की ढाणी का रहने वाला है। जो वर्तमान में जोधपुर के मगरा पुंजला (माता का थान) क्षेत्र में रहता है। जो जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन का काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसकी सैलरी 14 हजार रुपए है और घर खर्च ज्यादा इसलिए बाइक चोरी करना शुरू की। खेत में छुपाई तीनों बाइक, पुलिस ने की बरामद आरोपी ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल कॉम्पलेक्स के बाहर से, लोडिया पाल से और मंडिया रोड पर एक बैंक के बाहर से वाहन चोरी करना स्वीकार की। तीनों बाइक आरोपी जोधपुर ले गया। फिर उसे बेचने के लिए वापस पाली लाया और अपने गांव के पास खेत में झाड़ियों में छुपा दी ताकि ग्राहक मिलने पर उसे बेच से। आरोपी बाइक बेचता इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पाली पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा। जिसने एक-दो नहीं तीन वाहन चोरी किए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 2 बाइक , 1 स्कूटी बरामद की। आरोपी पढ़ा-लिखा लैब टेक्नीशियन है। पूछताछ में बताया कि घर खर्च ज्यादा होने और सैलरी कम होने के चलते उसने बाइक चोरी करना शुरू किया।