पाली में पति-पत्नी को पीटा:बदमाशों ने पहले रास्ते में रोककर की मारपीट, जान बचाकर भागा तो घर में घुसकर पीटा
पाली जिले के आकेली गांव में रंजिश के चलते रविवार को युवक और उसकी पत्नी के साथ दो बार मारपीट की गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आकेली गांव निवासी वागाराम पुत्र शंकरलाल चौकीदार ने बताया कि वह उतवण से आकेली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रंजिश में शामिल गांव के दो-तीन युवकों ने उसे घेरकर पीटा। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने वागाराम को बचाया। घर तक पीछा कर हमला हालांकि युवक घर लौट गया, लेकिन आरोप है कि चार-पांच युवक उसका पीछा कर घर तक पहुंच गए और वहां से भी उससे मारपीट की। बचाने आई उसकी पत्नी से भी आरोपियों ने मारपीट की। अंततः मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर दोनों को सुरक्षित कराया। घटना के बाद पति-पत्नी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज करवाया। उसके बाद सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी अभी फरार हैं।
पाली में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बीच रास्ते रोक कर युवक से मारपीट की। फिर उसके घर गए। जहां उसे फिर से मारपीट की। बचाने आई युवक की पत्नी से भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना को लेकर उन्होंने सदर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पाली के निकट स्थित आकेली गांव निवासी वागाराम पुत्र शंकरलाल चौकीदार ने बताया कि रविवार को वह उतवण से आकेली की तरफ आ रहा था। इस दौरान रंजिश के चलते गांव के दो-तीन युवकों ने उसे घेरकर पीटा। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे बचाया। उसके बाद वे घर चला गया। आरोप है कि चार-पांच युवक उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और वहां उससे फिर से मारपीट की। बचाने आई उसकी पत्नी से भी आरोपियों ने मारपीट की। आखिर मोहल्ले वालों ने उन्हें छुड़ाया। दोनों पति-पत्नी रविवार शाम को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घटना को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।