जयपुर में इटरनल हॉस्पिटल के पास सड़क टूटी:कचरा और बंद रोड लाइटें, कई वार्डों में हालात बदतर, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों से सिविक इश्यू के तहत टूटी सड़कों, गंदगी और बंद स्ट्रीट लाइट को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। जनता का कहना है कि बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। शहर के कई इलाकों में नालियों के पास जमा कचरे की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई जगह केवल औपचारिक सफाई कर दी जाती है, लेकिन कचरा पूरी तरह नहीं हटाया जाता। वहीं, कई मुख्य सड़कों पर कचरा पात्र तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे लोग मजबूरी में सड़क किनारे ही कचरा फेंक रहे हैं। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें। वार्ड नंबर 45, सांगानेर थाना क्षेत्र से नरसेह ने शिकायत की है कि इंटरनल हॉस्पिटल के पास वाली गली की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि मरीजों, उनके परिजनों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है, जिससे फिसलन और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वार्ड नंबर 148, तिलक नगर से सत्विक ने बताया कि एसबीआई बैंक के पास की गली में भारी मात्रा में कचरा जमा है। समय पर सफाई नहीं होने से बदबू फैल रही है और आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार सफाई के लिए शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड 49, विनोबा मार्ग से हिमांशु ने बताया कि इलाके में मौजूद चाय की दुकानों और रेस्टोरेंट के कारण लगातार गंदगी फैल रही है। नगर निगम की सफाई के बाद भी दुकानदार और लोग सड़क पर कचरा फेंक देते हैं, जिससे इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्ड नंबर 115, कुंभा मार्ग से नवल शर्मा ने शिकायत की है कि उनके क्षेत्र की रोड लाइट पिछले तीन महीनों से बंद है। अंधेरे के कारण रात के समय असुरक्षा का माहौल बना रहता है, हादसों का डर बना हुआ है। आम जनता ने नगर निगम से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को नियमित किया जाए, टूटी सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाए और बंद रोड लाइट को तुरंत चालू किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। आप भी कर सकते है पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में टूटी सड़कें और सीवर बने परेशानी:अंधेरी गलियां और गंदा पानी बना जनता के लिए मुसीबत; दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 2. जयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर कचरे का ढेर:बदबू और संक्रमण का बढ़ा खतरा, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई 3.जयपुर में सड़कें, स्ट्रीट-लाइट और सीवर लाइन की हालत खराब:दैनिक भास्कर पर सिविक इश्यू सेगमेंट पर जनता की शिकायतें 4. जयपुर के मालवीय नगर-सांगानेर में गंदगी-पानी और लाइट की समस्या:दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट में लगातार आ रही शिकायतें, लोग हो रहे परेशान 5. बिना जाली का ट्रांसफॉर्मर बना खतरा:बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, पोल टेढ़े हुए; दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर आई समस्याएं 6.जयपुर मे जगह-जगह कचरा, नगर निगम नहीं कर रहा समाधान:कॉलोनियों में सालों से नहीं उठाया गया कचरा, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 7. जयपुर में बदहाल सड़कें ,पानी भरने से हादसों का खतरा:मानसरोवर में वाटर पाइपलाइन टूटने से सप्लाई बाधित, दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर आ रही शिकायतें 8.जयपुर में स्कूल के सामने कचरे का ढेर:SMS में लाइन से परेशान लोग बोले- स्टाफ के लोग परिचितों को पहले दिखा रहे 9. जयपुर में नालियों के टूटे चैंबर,टूटी सड़कों से परेशान लोग:स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रहता है अंधेरा, दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर आई समस्याएं 10.जयपुर में सड़कों पर कचरा और बहता गंदा पानी:खुले बिजली के तारों से हादसों का खतरा; शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस







