आंगन में खेल रही बच्ची पर गिरा पिलर,मौत:बैक लेते समय दीवार से टकराया ट्रैक्टर, साथ में खेल रहे भाई बहन बाल-बाल बचे
घर के आंगन में खेल रही 8 साल की मासूम दीवार के पिलर के नीच दब गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव की है। कोटकासिम थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया-सुबह 9 बजे सूचना मिली कि बेगमपुर गांव में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। परिजन उसे कोटकासिम सीएचसी लेकर आए हैं। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सिर से टकराया दीवार का पिलर राजेश कुमार निवासी बेगमपुर ने बताया-बुधवार की सुबह 9 बजे उसकी भतीजी सोनाक्षी (8) पुत्री सतीश घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घर के पास से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था। इस दौरान बैक लेने के दौरान ट्रैक्टर उनके घर की दीवार से टकरा गया। इसके बाद दीवार का पिलर सोनाक्षी के सिर पर लगा। हादसे के बाद परिजन उसे निकालकर फौरन कोटकासिम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो छोटे भाई बहन भी साथ खेल रहे थे राजेश ने बताया-हादसे के समय बच्ची के साथ चौथी क्लास में पढ़ने वाली अपनी बहन और छोटे भाई के साथ खेल रही थी। इस दौरान वे बाल-बाल बच गए। सोनाक्षी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। शव परिजनों को सौंपा थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया-परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जांच की जा रही है। ... यह भी पढ़ें 14 साल की स्टूडेंट की नहाते हुए हार्टअटैक से मौत:बाथरूम का गेट खटखटाता रहा परिवार, अंदर बेसुध मिली छात्रा बूंदी में एक 14 साल की स्कूल स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। बाथरूम में नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इसलिए हार्टअटैक की संभावना जताई गई है। मामला जिले के बांसी कस्बे में मंगलवार सुबह का है। (पढ़ें पूरी खबर)
घर के आंगन में खेल रही 8 साल की मासूम दीवार के पिलर के नीच दब गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव की है।



