धौलपुर पुलिस ने नए साल पर बढ़ाई निगरानी:रातभर की गश्त, युवाओं को दूध से नए साल के स्वागत का दिया संदेश
धौलपुर पुलिस नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क रही। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिले के आला अधिकारी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए रात भर गश्त पर रहे। नववर्ष के मौके पर सरमथुरा पुलिस ने युवाओं को एक नया संदेश दिया। सरमथुरा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर युवाओं से शराब छोड़ने की अपील की। इसके लिए पुलिस की ओर से एक दूध का स्टॉल लगाया गया, जहां युवाओं के साथ पुलिस ने दूध और मखाने के साथ चीयर्स किया। जिले में किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयासों को रोकने के उद्देश्य से सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में पैदल और बाइक से गश्त की। जिले की प्रमुख सड़कों, बाजारों, चौराहों, होटलों, ढाबों और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी गई, जिससे सड़क हादसों की संभावनाओं को कम किया जा सके। पुलिस का लक्ष्य नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाना था। एसपी सांगवान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी (धौलपुर) कृष्ण राज जांगिड़ सहित थाना कोतवाली व निहालगंज के पुलिस बल के साथ धौलपुर शहर के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई। सांगवान ने बताया कि नए साल के मद्देनजर जिलेभर में सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों, स्टंटबाजी करने वालों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील भी की।
धौलपुर पुलिस नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क रही। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिले के आला अधिकारी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए रात भर गश्त पर रहे।