विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम:वंचित वर्गों के लिए आज लगेंगे मतदाता पंजीकरण के शिविर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसके लिए समावेशी लोकतंत्र की दिशा में कदम बढ़ाते हुए समाज के वंचित वर्गों, विशेष योग्यजनों और ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सोमवार को विभिन्न राजकीय छात्रावासों में कलस्टर कैंप आयोजित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि 15 जनवरी 2026 तक चलने वाले दावों और आपत्तियों के चरण के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण शिविर एवं 6 जनवरी 2026 को ट्रांसजेंडर एवं विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने नजदीकी राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सहायता के लिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक से भी संपर्क किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसके लिए समावेशी लोकतंत्र की दिशा में कदम बढ़ाते हुए समाज के वंचित वर्गों, विशेष योग्यजनों और ट्रांसजेंडर समुदाय
.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि 15 जनवरी 2026 तक चलने वाले दावों और आपत्तियों के चरण के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण शिविर एवं 6 जनवरी 2026 को ट्रांसजेंडर एवं विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने नजदीकी राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सहायता के लिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक से भी संपर्क किया जा सकता है।