टंकी निर्माण में लापरवाही से सरकारी क्वार्टर क्षतिग्रस्त
सीकर | जलदाय विभाग की निर्माण एजेंसी के द्वारा फतेहपुर रोड स्थित मारू स्कूल के सामने निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से निर्माण स्थल के पास बने सरकारी आवास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राजस्व विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह ने विभाग के एसई को ज्ञापन भेजकर निर्माण कार्य रुकवाने व निर्माण एजेंसी से सरकारी आवास की दीवारों की मरम्मत करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि निर्माण के दौरान कंपनी की लापरवाही से टंकी स्थल के पास बने सरकारी आवास संख्या आर-22 की दीवार में काफी दरारें आ चुकी हैं। दीवार का एक हिस्सा गिर चुका है। खुदाई के दौरान नाली टूटने से आए दिन मिट्टी का कटाव बढ़ता जा रहा है।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- Government Quarters Damaged Due To Negligence In Tank Construction
सीकर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीकर | जलदाय विभाग की निर्माण एजेंसी के द्वारा फतेहपुर रोड स्थित मारू स्कूल के सामने निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से निर्माण स्थल के पास बने सरकारी आवास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राजस्व विभाग के सहायक प्रशासनिक
.
ज्ञापन में बताया है कि निर्माण के दौरान कंपनी की लापरवाही से टंकी स्थल के पास बने सरकारी आवास संख्या आर-22 की दीवार में काफी दरारें आ चुकी हैं। दीवार का एक हिस्सा गिर चुका है। खुदाई के दौरान नाली टूटने से आए दिन मिट्टी का कटाव बढ़ता जा रहा है।