बरवास के स्कूल में बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया, सर्दी से मिलेगी राहत
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
आंटोली गांव में मानव मित्र मंडल सेवा संस्थान की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सर्दी से राहत देने के लिए 36 स्वेटर बांटे। प्रधानाचार्य रमेशचंद फुलवारियां ने कहा कि मानवता और परोपकार से जुड़े ऐसे कार्य समाज को जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करते हैं। संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए इस पहल को अनुकरणीय बताया। संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष एडवोकेट नौरत मल वर्मा ने छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछकर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। अध्यापक अनिल कायस्थ की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत कई अत्यंत निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर की आवश्यकता होने की जानकारी संस्थान को दी गई थी। केशव वाटिका पुजारी मदन वैष्णव, रामबाबू सैन, अशोक माहेश्वरी, अनिल कायस्थ, कालूराम माली, रामकुवांर वैष्णव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Warm Clothes Distributed To Children In Barwas School, Providing Relief From Cold
बरवास के स्कूल में बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया, सर्दी से मिलेगी राहत
लांबाहरिसिंह14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आंटोली गांव में मानव मित्र मंडल सेवा संस्थान की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सर्दी से राहत देने के लिए 36 स्वेटर बांटे। प्रधानाचार्य रमेशचंद फुलवारियां ने कहा कि मानवता और परोपकार से जुड़े ऐसे कार्य समाज को
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर