सड़क सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, जनभागीदारी और सहयोग से ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे : चौहान
भास्कर न्यूज | बालोतरा सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम भुवनेश्वर सिंह चौहान ने की। बैठक में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य संबंधित हितधारक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह के दौरान नियमित रूप से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। एडीएम भुवनेश्वरसिंह चौहान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएं तथा उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग भी की जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागीय समन्वय के साथ-साथ आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें जनभागीदारी से ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए, इसमें हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन, नशे में वाहन नहीं चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए जागरूकता रैलियों, विद्यालयों में कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से संदेश आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही जिले में संचालित सभी वाहनों तथा मवेशियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे रात्रि के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एडीएम ने घुमावदार सड़कों के मोड़ों पर झाड़ियों की कटाई करवाने, दृष्टि बाधित करने वाले अवरोधों को हटाने तथा संभावित दुर्घटना स्थलों (ब्लैक स्पॉट) का चयन कर वहां सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इनमें सड़क चौड़ीकरण, संकेतक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुरक्षा उपाय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देना चाहिए। बैठक के अंत में सभी विभागों से अपेक्षा की गई कि वे सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एएसपी हरफूलसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई अमृत देवपाल, डीटीओ भगवान गहलोत, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी, डीइओ देवाराम प्रजापत समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।